November 20, 2024

स्लग === सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 2023 प्रशिक्षण — –मतदाता जागरूकता कार्यक्रम.*

स्लग === सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 2023 प्रशिक्षण — –मतदाता जागरूकता कार्यक्रम.*

छुईखदान === नवगठित जिले खैरागढ़ छुई खदान गंडई अंतर्गत छुई खदान के जनपद कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित प्रशिक्षण जिला कलेक्टर गोपाल वर्मा के निर्देशन एवं जिला नोडल अधिकारी दिलीप कुर्रे, जनपद छुई खदान के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जेएस राजपूत के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 2023 के संबंध में बताया गया कि 24 जुलाई से गांव-गांव में परिवारों का सत्यापन का कार्य शुरू किया जाएगा. जनपद पंचायत छुई खदान के सभाकक्ष में पीपीटी के माध्यम से शिक्षा विभाग, महिला बाल विकास विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग आदि अमले को सर्वे के दौरान भरी जाने वाली जानकारी से अवगत कराया गया.

    जनपद कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित प्रशिक्षण दौरान नोडल अधिकारी दिलीप कुर्रे ने बताया कि छत्तीसगढ़ सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण किया गया था. जिसमें परिवारों दी गई जानकारी का सत्यापन किया गया है,उन्होंने बताया कि यह कोई नवीन सर्वे नहीं है बल्कि पूर्व में किए गए सर्वेक्षण का ही सत्यापन है,उन्होंने कहा कि सत्यापन दल आज दिए जा रहे प्रशिक्षण को गंभीरता के साथ पूर्ण करें और सत्यापन के दौरान भरी जाने वाली जानकारी को प्रपत्र एवं ऐप के माध्यम से अच्छी तरह से भरवाए.  |
                मीडिया से चर्चा करते हुए नोडल अधिकारी कहा कि किए गए सर्वेक्षण कार्य के सत्यापन के लिए पूर्व में गठित दलों से कराया जाना है, इसके साथ ही पटवारी ग्राम पंचायत सचिव  भी इसके सदस्य होंगे. परिवारों की सूची उपलब्ध कराई जाएगी. इस आधार पर भी जानकारी का सत्यापन करेंगे. दलों की  संख्या अधिक होने से चार  पालियो में प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है, 24 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक सर्वेक्षण के कार्य का सत्यापन किया जाएगा.

           इसी तरह जिला खैरागढ़- छुई खदान -गंडई " के छुई खदान के जनपद सभाकक्ष में नोडल अधिकारी दिलीप कुर्रे के नेतृत्व में सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण के सत्यापन दलों के द्वारा जनपद कार्यालय में एकत्रित होकर मतदाता जागरूकता का शपथ लिया गया,शपथ पश्चात मतदाता जागरूकता शपथ लेकर रैली निकाली गई.
             जनपद पंचायत कार्यालय छुई खदान के सभाकक्ष में आयोजित प्रशिक्षण मे नोडल अधिकारी दिलीप कुर्रे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी छुई खदान जेएस राजपूत, एपीओ  रोशनी भगत,, करारोपण अधिकारी मोहित ध्रुव, रूप कुमार यदु, पंचायतों के सचिव, पटवारी शिक्षा विभाग जनपद पंचायत के अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित थे. |