मुंगेली पेट्रोलिंग के दौरान चिल्फी पुलिस के हत्थे चढ़ा नशे के सौदागर गांजा तस्कर
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री चन्द्रमोहन सिंह (भा.पु.से.) के द्वारा अपराध एवं अपराधियों तथा नशे के अवैध व्यवसाय पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने की दिशा में किये जा रहे सार्थक प्रयासों का सुखद परिणाम दृष्टिगोचर होने लगा है पुलिस अधीक्षक द्वारा लगातार जिले में चलाये जा रहे विशेष अभियान / कॉम्बिंग गश्त / पेट्रालिंग के दौरान दिनांक 23.07.2023 को पुलिस थाना चिल्फी के पेट्रोलिंग पार्टी को सूचना मिली कि पथर्रा रोड में दुर्गा मंदिर के पास बोउतरा में लीलापुर का एक व्यक्ति काफी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री हेतु रखा है और अपने गांव जाने के लिए साधन के इंतजार में है कि थाना प्रभारी चिल्फी मुखबीर की सूचना के संबंध में पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रमोहन सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति प्रतिभा पाण्डेय, एसडीओपी लोरमी मापुरी धीरही को अवगत कराकर आवश्यक मार्ग दर्शन प्राप्त कर मुखबीर के सूचना की तस्दीकी हेतु पुलिस पार्टी पथर्रा रोड दुर्गा मंदिर के पास बोडतरा पहुंची मंदिर के कुछ आगे एक व्यक्ति सफेद रंग के थैला में समान लिए खड़ा था जिसे समक्ष गवाहान पुछताछ करने पर अपना नाम लीलापुर निवासी प्रमोद सिंह क्षत्री बताते हुए थैला में घरेलू समान होना बताया। पुलिस पार्टी द्वारा गवाहो के समक्ष थैला को चेक करने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा 2.25 कि. ग्राम मिला चिल्फी पुलिस द्वारा नारकोटिक्स एक्ट के प्रावधानों के अनुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए आरोपी प्रमोद सिंह क्षत्री पिता बाबुलाल क्षत्री उम्र 43 वर्ष निवासी लीलापुर चौकी डिंडौरी थाना चिल्फी जिला मुंगेली छ.ग. के विरुद्ध मौके पर देहाती नालसी पर अपराध क्रमांक 00/2023 धारा 20B NDPS ACT पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफतार कर थाना वापसी पर नम्बरी अपराध (अप. क. 113/ 2023 धारा 20 B NDPS ACT) पंजीबद्ध कर विशेष न्यायालय पेश किया गया माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर जिला जेल मुंगेली भेजा गया। पकडे गये गांजा तस्कर द्वारा पूछताछ में एक स्थानीय गांजा तस्कर द्वारा उडिसा से अवैध मादक पदार्थ गांजा मुंगेली तथा कबीरधाम क्षेत्र में लाकर माल खपाना बताया है आरोपी द्वारा दिये गये जानकारी की सुक्ष्मता से जांच की जा रही है जल्द ही उक्त गांजा तस्कर से जुड़े स्थानीय व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी चिल्फी सहा0 उप निरीक्षक सुशील कुमार बंछोर, प्र० आर० दयाल गवास्कर, केकम सिंह आहिरे, आर० देवीचंद नवरंग, भंवर लाल ध्रुव एवं म० आर० संगीता बर्मन की सराहनीय एवं उल्लेखनीय भूमिका रही।