संसद के मानसून सत्र का 6वां दिन आज, विपक्ष फिर उठाएगा मणिपुर हिंसा का मुद्दा
संसद में मानसून सत्र का आज 6वां दिन है। सदन की कार्यवाही आज सुबह 11 बजे शुरू होगी। विपक्ष आज फिर मणिपुर हिंसा का मुद्दा उठाएगा। विपक्षी दलों की मांग है कि इस मुद्दे को लेकर गृहमंत्री अमित शाह नहीं बल्कि सदन में प्रधानमंत्री बयान दें।
लोकसभा में बुधवार को कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया। जिसे लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने मंजूरी दे दी। आज सभी सासंद काले कपड़े पहनकर आएंगे। विपक्षी सांसदों ने अपना विरोध जताने निर्णय लिया है। मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर अपना विरोध जताने का निर्णय लिया है।