April 10, 2025

प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ का शपथग्रहण समारोह कल रायपुर में

IMG-20230728-WA0007

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे शामिल

( राकी साहू लवन ) छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के भव्य शपथग्रहण कार्यकम 29 जुलाई को राजधानी रायपुर के पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में सम्पन्न होना हैं। युवा प्रकोष्ठ के इस शपथग्रहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया,छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष टहल सिंह साहू, तेलघानी विकास बोर्ड के अध्यक्ष संदीप साहू,महासमुंद सांसद चुन्नीलाल साहू समेत अन्य अतिथी शामिल होंगे। इस भव्य शपथग्रहण कार्यक्रम को लेकर युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष पवन साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ पहिली बार इतने बड़े पैमाने में ऐतिहासिक एवं भव्य कार्यक्रम आयोजित कर शपथ लेने जा रहे हैं जिसमें पूरे प्रदेश से पदाधिकारी व सामाजिक गण राजधानी में आकर कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दर्ज कराएंगे।