November 22, 2024

भूकंप से थर्राया अंडमान और निकोबार, 5.8 की तीव्रता से हिली धरती

भारत के अंडमान निकोबार द्वीप समूह में शनिवार देर रात जोरदार भूकंप आया। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.8 नापी गई है। जीएफजेड ने कहा कि भूकंप का केंद्र 10 किमी की गहराई पर था।

अरुणाचल प्रदेश में शुक्रवार सुबह लगभग 8:50 बजे भूकंप आया था। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश के पैंगिन के उत्तर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर उसकी तीव्रता 4.0 मापी गई थी। भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं आई थी। इससे पहले अरुणाचल के तवांग में 22 जुलाई को 3.3 तीव्रता का भूकंप आया था।

You may have missed