November 22, 2024

झूठ के बुनियाद पर टिकी भाजपा को सिर्फ राजनीतीक रोटी सेंकना है जनता से कोई सरोकार नहीं – राज मरकाम

*

कांग्रेस सरकार के कामों को गिनने बैठ जायें तो लता उसेंडी और भाजपाईयों के लिए गिनना भी मुश्किल
कोंडागांव – महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीमती राज मरकाम ने लता उसेंडी द्वारा जारी बयान पे प्रतक्रिया देते कहा कि छत्तीसगढ़ मे 15 सालों तक सत्ता मे रहने वाली भाजपा ज़ब 15 सीटों मे सिमटकर रह गयी तो कमसे कम विपक्ष की भूमिका को अच्छे से अदा करनी चाहिए क्योंकि लोकतंत्र मे विपक्ष की अहम भूमिका होती है परन्तु यहाँ भाजपायों को बयानवीर बनने से फुरसत नहीं।भाजपा झूठ के बुनियाद पर पुनः सत्ता हासिल करने की फिराक मे है इन्हे जनता से कोई सरोकार नहीं है अगर जनता से मतलब होता तो पूर्व मंत्री लता उसेंडी बेतुके बयानबाजी के बजाय पिछले साढ़े 4 वर्षो मे जनता की आवाज बन सड़कों मे जनता के हितों की लड़ाई लड़ते नजर आते पर कहां भाजपाइयों को केवल राजनीती से मतलब है मणिपुर कांड मे भाजपा मौन रही यहीं नहीं सम्पूर्ण भारत देश मे भाजपा की कोई महिला नेत्री नहीं मिली जिसने मणिपुर घटना की निंदा की हो आगामी चुनावों को देख आज मीडिया मे बयानबाजी कर सुर्खियों मे आने के लिए बड़गई कांड सुकमा कांड याद आ रही है भाजपाई मित्रों पहले अपने गिरेबान मे झांके 15 साल की भाजपा सरकार मे कैसे कैसे कृत्य किये हैँ फिर कांग्रेस सरकार पर ऊँगली उठायें कांग्रेस की सरकार मे कभी आरोपियों को बख्शा नहीं जाता घटना के संज्ञान मे आते ही त्वरित कार्यवाही कर जेल के सालाखों के पीछे होता है चाहे कांड कोई सा भी हो आरोपी कोई भी हो हमने तो 15 सालों मे हुई घटनाओं को अपने आँखों से देखा है कोंडागांव का नाम अंतर्राष्ट्रीय जुआ अड्डा के नाम से प्रचलित करने मे आपके लोगों का बहुत सहयोग रहा है कोंडागांव को जुआ अड्डा के नाम पहचान दिलाने मे आपका अदृश्य सहयोग सराहनीय रहा है चलती बस मे महिलाओ के साथ अनाचार भी आपकी सरकार मे हुआ था जिसे जनता आज भी नहीं भूली है कांग्रेस की सरकार आने के बाद सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ मे अवैध कामों को बंद करने का काम किया गया कांग्रेस की सरकार मे गरीब मजदूर किसानों के विकास के लिए प्रदेश की समृद्धि के लिए योजना बनाकर छत्तीसगढ़ के चौमुखी विकास के लिए काम किया है भाजपा सिर्फ जातिगत टिका टिप्पणी कर आपसी भाईचारे मे सेंधमारी कर आपस मे तोड़ने का काम करती है वहीं कांग्रेस की सरकार ने सभी सामाजिक जनों से भेंट मुलाक़ात कर उन्हें सामाजिक भवन देने का काम किया युवाओं के विकास के लिए काम किया महिलाओं को शशक्त बनाने के लिए काम किया भाजपाई कहते हैँ 5 सालों मे कांग्रेस की सरकार मे काम नहीं हुआ अगर काम नहीं हुआ तो आपकी जिम्मेदारी थी भाजपाई मित्रों विरोध मे जनता के साथ प्रदर्शन करना था आवाज बुलंद करना था आपने तो वो भी नहीं किया। बात करते हैँ कोंडागांव विधानसभा की तो कोंडागांव विधानसभा छत्तीसगढ़ प्रदेश के दूसरे नंबर की विधानसभा है जहाँ विकास के इतने कार्य हुए हैँ की सुश्री लता उसेंडी और उनके कार्यकर्ता गिनने बैठ जायें तो गिन भी नहीं पाएंगे कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम अपने आपको कभी विधायक नहीं समझा बल्कि जनसेवक बनकर क्षेत्र के विकास के लिए काम किया है कोंडागांव विधानसभा का कोई ऐसा गांव नहीं छूटा कोई ऐसा मोहल्ला नहीं छूटा जहाँ कांग्रेस सरकार की कार्य न हुई हो विधायक मोहन मरकाम से मिलने के लिए किसी अप्रोच की जरूरत नहीं होती जैसे भाजपा के समय उचित माध्यम से ही मुलाक़ात होती थी केशकाल विधायक संतराम नेताम द्वारा लगातार जन चौपाल लगाकर क्षेत्रीय समस्याओं को सुना जाता है जनता से प्रतिदिन रूबरू होकर उनका हाल चाल जानते हैँ चलित विधायक कार्यालय के माध्यम से जनता के बिच पहुंचने का कार्यक्रम जारी है जो कि अनुकरणीय है यह है भाजपा और कांग्रेस मे फर्क भाजपा 15 सालों मे जो सोंच नहीं सकती थी वो हमारी सरकार मे कर दिखा रहे हैँ भाजपा को केवल राजनीति से मतलब है वे राजनीति करते रहे कांग्रेस को जनता के सुख दुःख से मतलब है क्षेत्र के विकास से मलतब है हम अपने क्षेत्र और प्रदेश के विकास के लिए लगातार कार्य करते रहेंगे भुपेश बघेल की सरकार मे महिलाओं युवाओं बच्चों से लेकर कर्मचारियों किसान मजदूर सभी के लिए योजनाएं हैँ जो की धरातल मे काम कर रही है इसीलिए हमारा छत्तीसगढ़ खुशहाल छत्तीसगढ़ के रूप मे निखर रहा है आगामी सरकार पुनः कांग्रेस पार्टी की बनेगी ऐसा छत्तीसगढ़ की जनता कह रही लोकतंत्र मे जनता के विचार सर्वोपरि हैँ भाजपा के राजनीतीक बयानबाजी से कोई फर्क नहीं पड़ेगा भाजपा बयानवीर बनने का यह सिलसिला लगातार जारी रखें।