पुरषोत्तम मास महोत्सव में हुआ रास गरबा का आयोजन
भाटापारा:_ नगर में इस समय चारो तरफ अधिकमास महोत्सव की धूम मची हुई है।एक माह तक चलने वाले इस भव्य आयोजन में मंगलवार को शरद पूर्णिमा का पर्व मनाया गया,जिसमे दोपहर में शानदार रास गरबा का कार्यक्रम हुआ। गुजराती समाज की महिलाओ ने भी इस आयोजन में अपनी शानदार प्रस्तुति दी।
प्रत्येक 3 वर्ष में आने वाले अधिकमास पुरषोत्तम मास के अवसर पर नगर में भी पिछले 18 जुलाई से मारवाड़ी कुआं शंकर मंदिर पर एक माह का आयोजन चल रहा है।जिसमें पूरे वर्ष भर तक मनाए जाने त्योहार का आयोजन यहां पर हो रहा है।दोपहर में किरण जोशी और सखी परकर के द्वारा भव्य भजन का रोजाना आयोजन हो रहा है।मंगलवार को यहां शरद पूर्णिमा का पर्व बड़े ही आत्मीयता और धूमधाम से मनाया गया, जहा रास गरबा का आयोजन हुआ जिसमें भजन कार्यक्रम में शामिल होने आई महिलाओ के द्वारा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया गया।वही इस आयोजन में शिरकत करने काफी समय से तैयारी कर रही गुजराती महिला मंडल की महिलाओ ने रंग बिरंगे ड्रेसअप में बहुत ही शानदार कार्यक्रम की प्रस्तुति दी, जहा राधा कृष्ण के रूप में मनमोहक झांकी ने लोगो को बरबस ही अपनी ओर आकर्षित कर दिया। देर शाम तक चले इस रास गरबा के आयोजन को लेकर कार्यक्रम स्थल पर महिलाओ की संख्या काफी ज्यादा मात्रा में थी।i कार्यक्रम में उपस्थित गुजराती समाज के युवा अध्यक्ष सुरेश भानुशाली ने बताया की पूरे आयोजन के अंतिम दिवस 17 अगस्त को उनकी ओर से महाप्रसादी का आयोजन होगा,जिसमे सभी से उपस्थित होकर महाप्रसादि लेने की अपील सुरेश भानुशाली ने की ।