April 15, 2025

छत्तीसगढ़ में फिर टला कैबिनेट विस्तार, सियासी गलियारों में मची हलचल

IMG-20250411-WA0001

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन में तीन नए मंत्रियों के शामिल करने को लेकर चल रहे प्रयास फ़िलहाल के लिए टल गया है। काफी वक्त से CM साय कैबिनेट के विस्तार की मुहूर्त टल रहा है। अब चौंथी बार तीन नए संभावित मंत्रियों के नामों और संगठन मंत्री की आमदरफ्त के बाद मुख्यमंत्री द्वारा दिए मीडिया को बयान से लगने लगा था कि हनुमान जयंती तक शपथ ग्रहण हो जायेगा। तीन नए संभावित नामों के खुलासे के बाद से ही भाजपा के सियासी गलियारे में अड़ंगा, जोर, जुगाड़ और अफवाहों की वजह से एक बार फिर बहुप्रतीक्षित कैबिनेट विस्तार ताल दिया गया है। पार्टी के भीतरखाने से खबर आ रही है।