40 घंटे की अनवरत बारिश से आस पास टापू जैसा माहौल
सिद्ध बाबा के कई घरों में बारिश का पानी घुसा
भाटापारा:_मंगलवार की शाम से चालू हुई बारिश गुरुवार को रुक रुक होती रही जिससे पूरा क्षेत्र जल मग्न हो गया है,आसपास के ग्रामीण अंचलों में टापू जैसा माहौल बना हुआ है तो शहर की मंडी रोड और जनपद कार्यालय उप पंजीयक कार्यालय में पानी ही पानी भरा हुआ है।जिससे आने जाने वालों को अत्यधिक रूप से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहर से लगे धार्मिक स्थल सिद्ध बाबा में घरों में बारिश का पानी घुसने की खबर है।
मंगलवार की शाम से हुई बारिश के लगभग 40 घंटे बाद भी लोगो को जगह जगह पानी का जमावड़ा देखने को विवश होना पड़ रहा है।जनपद कार्यालय के पास उप पंजीयक कार्यालय प्रांगण में भरे पानी के निकासी की सुध किसी भी अधिकारी ने नहीं ली जिसका परिणाम यह रहा कि गुरुवार को उप पंजीयक कार्यालय में आने जाने वालों असहज की स्थिति का सामना करने मजबूर होना पड़ा।जिसने भी यह नजारा देखा तो लगा की अब भाटापारा अनाथ सा शहर बन गया है। नगर के निचले हिस्सों के अलावा शहर के प्रमुख सड़कों पर भी पानी का जमावड़ा देखने को मिल रहा है।
जिसका कारण बारिश का पानी नाली और नालों में नही समाया और नालियों का गंदा पानी लेकर सड़को पर बहता दिखा और कुछ सड़को पर पानी थमा भी रहा और धीरे धीरे कम हो रहा है।नगर की जीवन दायिनी शिवनाथ नदी पर भी पानी का स्तर बढ़ गया है,वही सिद्धबाबा के कई घरों में पानी घुसने की खबर के साथ साथ आसपास के ग्रामों के खेतो में भी लबालब पानी भरा हुआ नजर आ रहा है ।जानकारों ने बताया की 4 पांच फीट के बड़े बड़े गड्ढों पर पानी भरने से टापू जैसे नजारा देखने को मिल रहा है।