ग्राम पंचायत उदयपुर ग्राम का हाल बेहाल *
छुईखदान ------- नवगठित जिले खैरागढ़- छुईखदान -गंडई, के जनपद पंचायत छुईखदान अंतर्गत ग्राम पंचायत उदयपुर के मुख्य मार्ग मे आए दिन कीचड़ गड्ढा और गंदगी होने के कारण ग्रामीणो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों को भी कीचड़ मे चलकर जाना पड़ता है ।
ग्राम पंचायत उदयपुर में वर्षों पूर्व बना हुआ सड़क प्रशासनिक उदासीनता जनप्रतिनिधियों के ध्यान नहीं दी जाने से,, अब कई वर्ष बाद जगह-जगह उखड़ गया है .
मुख्य मार्ग होने की वजह से दुर्ग रायपुर बेमेतरा के लिए बसों की आवाजाही बनी रहती है, बसो के हिचकोले से यात्री काफी डर जाते हैं, स्कूल जाने वाले छोटे बच्चे गिरते- पड़ते अपने स्कूल पहुंचते हैं, ऐसी स्थिति में उनके साथ कभी भी गंभीर दुर्घटना हो सकती हैं.
ग्राम उदयपुर मुख्य मार्ग मे गन्दगी, गड्ढे और कीचड़ का साम्राज्य हो गया है । कई बार आवेदन के बाद भी स्थानीय जन प्रतिनिधि वह प्रशासन की उपेच्छापूँर्ण रवैया के कारण पक्का नाली और सड़क मरम्मत
कार्य नहीं हो सका है । जिससे ग्रामीणों के मन मे नाराजगी का भाव स्पस्ट देखा जा सकता है । स्वतंत्रता की 75 बरस बाद भी पक्का सड़क नाली की मांग ग्रामीण करे, और वह भी ना हो सके, इससे बड़ा दुर्भग्याजनक स्थिती की कल्पना नहीं किया जा सकता, सड़क में सुधार नहीं होने से अन्य कोई गंभीर घटना भी घट जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगी। ग्रामीणों ने उक्त दोनो कार्य तुरंत स्वीकृत करने की मांग शासन प्रशासन से की है ।