November 22, 2024

जनता तक किसकी कितनी पहुँच

समय-समय पर सियासी यात्रायें होते रहतीं हैं, और इन यात्रओं का मकसद कहीं न कहीं जनता के बीच अपनी बातें पहुँचाना होता है, केंद्र में कॉंग्रेसी नेता राहुल गांधी ने इस साल भारत जोड़ो यात्रा की… तो इसी तर्ज पर छत्तीसगढ़ में बीजेपी अब विजय संकल्प यात्रा की शुरुआत करने जा रही है.. जबकि आम आदमी पार्टी भी अब चुनावी मोड में तैनात होकर 90 विधानसभाओं में जनता के बीच पँहुच रही है, साथ ही सत्ता में काबिज कांग्रेस संकल्प शिविर के माध्यम से सीधे जनता से संवाद करते नज़र आ रही है…

छत्तीसगढ़ प्रदेश में इस समय मूसलाधार बारिश की बौछार है जबकि चुनावी सरगर्मी चरम पर है.. इस बीच 15 साल शासन में रही भाजपा विजय संकल्प यात्रा की शुरुआत करने जा रही है.. 90 विधानसभा में 15 दिनों तक चलने वाली एक यात्रा बस्तर से और दूसरी सरगुजा से शुरू होगी.. जिसका संभावित तिथि 1 से 15 सितंबर बताया जा रहा है, इस विषय पर भाजपा नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि साल 2003 में भी ऐसी ही परिवर्तन यात्रा भाजपा के द्वारा निकाली गई थी उस वक्त जोगी का कार्यकाल था, और इस परिवर्तन यात्रा का परिणाम प्रदेश में कमल खिलने के रूप में दिखाई दिया और इसका पहिया सीधा मंत्रालय में आकर रुका.. प्रदेश में अभी हम विपक्ष में हैं लेकिन केंद्र में 9 साल से भाजपा की सरकार है हम केंद्र के कार्यों को लेकर जनता के बीच जाएंगे..

बाईट – नारायण चंदेल, नेता प्रतिपक्ष

दूसरी ओर भाजपा के यात्रा को लेकर कांग्रेस ने तंज कसा है, प्रदेश मीडिया प्रभारी सुशील आनंद शुक्ला ने कहा हमारी सरकार के सकारात्मक कार्यों को लेकर हम भी जनता के बीच जा रहे हैं, यदि भाजपा को लगता है कि नरेंद्र मोदी के केंद्र सरकार की योजनाएं प्रदेश में सफल हो रही हैं तो इसका मतलब केन्द्रांश के साथ राज्यांश भी जुड़ा हुआ है, गुड़ खा लिए लेकिन गुलगुले से परहेज़ नहीं चलेगा…

बाईट2- सुशील आनंद शुक्ला, प्रदेश मीडिया प्रभारी कॉंग्रेस

भाजपा और कांग्रेस के साथ-साथ अब आम आदमी पार्टी भी 90 विधानसभाओं में जनता के बीच पहुंच रही है, इन यात्राओं का असर जनता तक क्या होता है और जनता कौन से उम्मीदवारों को उनके मंज़िल तक पँहुचाती है ये तो आने वाला समय ही बताएगा.