November 22, 2024

*बस्तर ब्लॉक के ग्राम कवाड़गांव में 40 हितग्राहियों को विधायक चन्दन कश्यप ने वन अधिकार पट्टा वितरण किया। **

आज नारायणपुर विधानसभा अंतर्गत आने वाला ग्राम कावड़गांव में नारायणपुर विधायक व छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड अध्यक्ष चन्दन कश्यप ने छत्तीसगढ़ी महतारी का छायाचित्र का पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत किया गया
छत्तीसगढ़ सरकार की मंशा के अनुरूप प्रदेश में खासतौर पर बस्तर अंचल के ग्रामीण क्षेत्रों निवासरत पात्र लोगों को इन दिनों वन अधिकार पट्टा का वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार ग्राम कवड़गांव विकासखंड के निवासरत ग्रामीणों को अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परंपरागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम के तहत वन अधिकार मान्यता पत्र एवं ऋण पुस्तिका का वितरण किया गया। छत्तीसगढ़ हस्त शिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं नारायणपुर विधायक चन्दन कश्यप के हाथों से ग्राम कवड़गांव के कुल पट्टा 40 हितग्राहियों को वन अधिकारी मान्यता पत्र बांटा गया है। इस दौरान नारायणपुर विधायक चन्दन कश्यप ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार से छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल जी के द्वारा छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी एवं परंपरागत निवासियों के अधिकारों का संरक्षण करने के लिए पहल की गई है यह सराहनीय पहल है। उन्होंने कहा कि बस्तर के सभी विधायकों ने माननीय मुख्यमंत्री से मांग किया था। कि जल्द से जल्द सभी पात्र हितग्राहियों को अधिकार पत्र दिया जाए। परिणामस्वरूप बस्तर के निवासियों की जल जंगल जमीन की मांग पूरी हुई है। पूरे प्रदेश में कोंडागांव जिले के सर्वाधिक हितग्राहियों को वन अधिकार मान्यता पत्र बांटा गया है। हमारा प्रयास है कि प्रत्येक पात्र हितग्राहियों को यह अधिकार पत्र मिले ताकि हमारे विधानसभा क्षेत्र में अधिक से अधिक लोग इस योजना से लाभान्वित हो सके।
विधायक कश्यप ने कहा की हमारी सरकार गाँवो के किसानों आदिवासियों मजदूरों महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए काम कर रही है राज्य सरकार ने हर वंचित सबके तक उनकी सामाजिक और आर्थिक अधिकार पहुंचाने की काम कर रही है आज इसी तारतम्य में ग्राम कावड़गांव में 40 हितग्राहियों को पट्टा प्रदान कर वन अधिकार पट्टा प्राप्त करने पट्टाधारको सहित समारोह में योजनाओं से लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों को बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं दी ।इस दौरान महिंद्र पाढ़ी, बबलू बघेल, जइत पटेल,ग्राम के सरपंच सुकरी कश्यप, धनुर्जय पांडे, श्यामू कश्यप, कामेश्वर पानीग्राही, रतन दास मानिकपुरी, सत्यकांत एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे