November 22, 2024

*जल जीवन मिशन के तहत विधायक चन्दन कश्यप ने नारायनपाल और चेराकुर में भूमिपूजन किया **

छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड अध्यक्ष व नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप ने अपने कार्यक्रम के दौरान विधान सभा क्षेत्र में करोड़ों का भूमिपूजन किया।विधायक ने ग्राम पंचायत नारायनपाल में लागत 88.53 लाख 341 घरो में नल कनेक्शन व ग्राम पंचायत चेराकुर में लागत 160.08 लाख 343 घरो मैं नल कनेक्शन स्थापित होने वाले जल जीवन मिशन योजनांतर्गत रेट्रोफिटिंग कार्य का विधिवत भूमि पूजन किया गया और साथ ही नारायनपाल में रंग मंच के लिए ढाई लाख रूपये भूमिपूजन किया ।विधायक चंदन कश्यप ने कहा की छत्तीसगढ़ सरकार भूपेश बघेल की सरकार का यह योजना महत्वपूर्ण है जो की 2023 के अंत तक उनके घरों में मुफ्त नल कनेक्शन देकर शुद्ध पेयजल प्रदाय किया जाएगा इस योजना के तहत पानी पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है और इस लक्ष्य को हम सब मिलकर पूर्ण करेगे और घरों में नल जल की सुविधा मिलने से पेयजल सहित अन्य घरेलु उपयोग में सहूलियत हो जाएगा और समय एवं श्रम की भी बचत होगी । सबसे ज्यादा सहूलियत महिलाओं को होगी।नारायणपुर विधायक कश्यप ने संबोधित करते हुए कहा की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में जल जीवन मिशन के तहत राज्य के ग्रामीण अंचलों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जा रही है जल जीवन मिशन कार्यों का तेजी से प्रिया क्रियान्वयन किया जा रहा है जहाँ लोग एक एक बून्द के लिए तरस रहे थे लेकिन सबके बिच भूपेश सरकार ने बेबस की अमृत घोल दी गाँवो में घर घर नल जल कनेक्शन खुशियाँ की धारा बहाई है।
इस मौके पर धनुर्जय नेताम ब्लॉक उपाध्यक्ष , महेंद्र पांडे, लक्ष्मण सेठिया, सत्यकांत कश्यप,नारायणपाल सरपंच सकरु कश्यप, कृष्णा कुमार कश्यप, टंकेश्वर कश्यप, महादेव बघेल, निलधर बघेल एंव अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता ग्रामीणजन आदि लोग उपस्थित थे।