मुंगेली – डा. सरिता भारद्वाज ने बिलासपुर कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन
ग्राम पंचायत कुकुसदा मनियारी बैराज के मुआवजा नही मिलने से परेशान 18 किसानो को लेकर समाज सेविका डॉ. सरिता भारद्वाज ने बिलासपुर आफिस और कमिश्नर कार्यालय पहुच ज्ञापन सौपा है । जानकारी के अनुसार ग्राम कुकुसदा से आये किसानो ने बताया कि हाई कोर्ट का फैसला हमारे पक्ष में आने के बाद भी हम दर दर की ठोकर खा रहे है। कई बार आफिसो के चक्कर लगाने के बाद भी अब तक कुछ हासिल नही हुआ है। उच्च न्यायालय के आदेशानुसार निर्णत है जिसे आपके कार्यालय एवं सचिवालय से मुआवजा दिए जाने का आश्वासन पर सभी किसानों के द्वारा दफ्तरों का बार-बार चक्कर लगाकर हालत खराब हो चुकी है नंदकुमार बघेल द्वारा कई बार टेलीफोन एवं पत्र लिखकर किसानों के हित में मुआवजा दिये जाने का अनुरोध किया जा चुका है जिसके बावजदू भी कोई पहल नही की जा रही है जिसको लेकर हम आज पुनः आवेदन देने बिलासपुर आफिस और कमिश्नर कार्यालय पहुचे है। आवेदन देने वालो में गौकरण मरावी, किसन मरावी,धान सिंह, द्वारिका , परमेश्वर सहित अन्य किसान उपस्थित रहे ।