गोंदिया के पास शिवनाथ एक्सप्रेस से कालेज छात्रा का मोबाइल पार
भाटापारा:_ ट्रेन में यात्रा के दौरान अगर रात में नागपुर दिशा की यात्रा पर है तो यात्रियों को सजग होने की जरूरत है, क्योंकि गोंदिया के पास सफर के दौरान उनके पास रखा पर्स या हैंड बैग कब पार हो जायेगा,उन्हे उसका एहसास भी नही होगा,वैसे ज्यादातर शिकायत शिवनाथ एक्सप्रेस में ही आ रही है।
जानकर सूत्रों ने बताया कि गेवरा रोड इतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान एक कालेज छात्रा का मोबाइल उसके बैग से किसी ने गोंदिया स्टेशन के पास पार कर दिया। छात्रा को इसका पता सुबह ट्रेन के इतवारी स्टेशन पहुंचने पर हुआ जब उसने अपने बैग को खोल कर अपने पहुंचने की सूचना अपने परिजनों को देने मोबाइल को देखा,तो बैग से उसका मोबाइल नही था। मोबाइल ना दिखने पर परेशान छात्रा ने किसी अन्य के माध्यम से अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। पीड़ित छात्रा के परिजनों ने बताया की 1 अगस्त की रात में भाटापारा से इतवारी जाने के लिए शिवनाथ एक्सप्रेस में एस 10 में उनकी बिटिया को उसकी आरक्षित सीट पर बैठा कर रवाना किया गया।ट्रेन जब गोंदिया स्टेशन तक पहुंची तब तक मोबाइल उसके पास था,बेटी जाग रही थी,जब उसे नींद आने का अहसास हुआ तो उसने मोबाइल को अपने बैग में रख कर सो गई।जब ट्रेन इतवारी पहुंची और उसने अपने बैग को खोलकर अपने पहुंचने की सूचना अपने परिजनों को देने अपने मोबाइल को देखा तो उसका मोबाइल बैग में नही था।मोबाइल ना मिलने पर उक्त छात्रा ने किसी अन्य के मदद से अपने साथ हुई घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी।मोबाइल चोरी होने से छात्रा बहुत परेशान हो गई, क्योंकि उक्त मोबाइल में उसके सभी जरूरी डाकुमेंट्स,कालेज के नोट्स सहित बहुत ही आवश्यक जानकारियां सुरक्षित थी। बताया जाता है की शिवनाथ एक्सप्रेस के
स्लीपर क्लास से हुई गोंदिया के पास मोबाइल चोरी की घटना ये पहली नही है,कुछ माह पूर्व भी ए सी बोगी से एक पत्रकार की पत्नी का हैंड बैग भी सफर के दौरान शिवनाथ एक्सप्रेस से पार हुआ था,जिसमे कुछ नकदी रकम और आई डी वगेरह था,उसकी भी जानकारी उनको इतवारी स्टेशन पहुंचने पर हुई,जब बैग से हैंड को खोजा गया। बहरहाल कालेज छात्रा का गोंदिया रेलवे स्टेशन के आसपास हुई मोबाइल चोरी की शिकायत परिजनों ने जी आर पी भाटापारा में कर दी है,लेकिन बड़ा सवाल यह उठता है की रात के समय गोंदिया नागपुर सेक्शन में रेल यात्रियों के साथ इस प्रकार की होने वाली घटनाओं को रोकने के लिए कारगर कदम उठाने की जवाबदारी किसकी है ? रेल यात्री भगवान भरोसे ही रात में यात्रा के दौरान सोए या फिर रात को भी जागते हुए नागपुर दिशा की अपनी यात्रा करे। बहरहाल मोबाइल चोरी की घटना छोटी नही है लेकिन यात्री सुरक्षा की दृष्टि से घटना बहुत बड़ी है,जिस पर रेल प्रशासन और रेल सुरक्षा एजेंसियों को और अधिक कार्य करने की आवश्यकता है।