मुंगेली घुमंतू मवेशियों को पकड़ने जिला प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा है विशेष अभियान

कलेक्टर ने स्वयं दाऊपारा चौंक पहुंचकर घुमंतु मवेशियों को बांधा रेडियम बेल्ट
मुंगेली जिले में घुमंतू मवेशियों के कारण सड़क मार्गों में होने वाले दुर्घटना में कमी लाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत पशुधन विकास विभाग सहित संबंधित विभाग द्वारा खुले में घूमने वाले मवेशियों को रेडियम बेल्ट और टैगिंग कर नजदीक के गौठानों में स्थानांतरित किया जा रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर श्री राहुल देव ने शुक्रवार रात 08 बजे शहर के दाऊपारा चौंक पहुंचकर घुमंतु मवेशियों को स्वयं रेडियम बेल्ट बांधा और आवश्यक कार्यवाही के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि मवेशी मालिक अपने मवेशियों को सड़कों पर खुला नहीं छोड़ें अथवा शासन के नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि पशुओं को खुले में विचरण नही करने के संबंध मे व्यापक मुनादी करायी जाए तथा रोका-छेका कार्यक्रम के द्वारा पशुओं की चराई सुनिश्चित की जाये। पशुओं को आवारा छोड़ने पर पशु मालिकों को पर्याप्त हिदायत दी जाए और नही मानने की स्थिति मे पशुओं का चिन्हांकन कर आवारा पशुओं को गौठान में सुरक्षित पहुँचाया जाए तथा पालतु पशुओं के मामले में संबंधित पशुपालकों से नियमानुसार जुर्माना वसूल किया जाए। गौठानों में पहुॅचाने तथा हाईवे से पशुओं को हटाने हेतु पंचायत स्तर पर व्यवस्था की जाए। प्रत्येक पंचायत अथवा गौठान स्तर पर पंजी का संधारण किया जाए तथा की गई कार्यवाही की जानकारी प्रतिदिन अंकित की जाए। इस अवसर पर एसडीएम मुंगेली सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो, अपर कलेक्टर श्री विजेन्द्र पाटले सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।