अविश्वास प्रस्ताव का दूसरा दिन, आज लोकसभा में गरजेंगे अमित शाह

नई दिल्ली। लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस जारी है। आज अविश्वास प्रस्ताव का दूसरा दिन है। 8 अगस्त को बहस की शुरुआत हुई थी। आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी सरकार की ओर से जवाब देंगे। शाह का संबोधन बुधवार शाम 5 बजे होना है। वहीं राहुल गांधी 10 अगस्त को अविश्वास प्रस्ताव पर बहस में भाग लेंगे।
कार्यक्रम के अनुसार, केंद्र की ओर से पांच-पांच मंत्री अविश्वास प्रस्ताव का जवाब देंगे। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब 10 अगस्त को दे सकते हैं। ताजा अपडेट्स के लिए बने रहिए IBC24 के साथ।