November 22, 2024

ठाकुर जी की बारात में शामिल होंगे नगरवासी

बारातियों का होगा जगह जगह स्वागत

भाटापारा:_ श्री पुरुषोत्तम मास में मारवाड़ी कुवा शंकर मंदिर में इस समय चल रहे 1 माह के धार्मिक आयोजन में शहर वासी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है और शुक्रवार को एकादशी के अवसर पर ब्यवला महोत्सव मैं श्री ठाकुर जी एवं आराध्य देवी राधा रानी रुक्मिणी देवी का विवाह होगा।बारात शाम 4 बजे श्री सती मंदिर से निकल कर भट्टर सायकल होते हुए आयोजन स्थल मारवाड़ी कुवा आयेगी।
प्रत्येक 3 वर्ष में आने वाले इस पुरषोत्तम मास महीने में पूरे 1 माह के इस आयोजन में पूरे साल भर के त्योहार को मनाया जाता है।जिसके तहत 10 अगस्त गुरुवार और 11 अगस्त शुक्रवार को ब्यावला महोत्सव का आयोजन होगा। निर्धारित कार्यक्रम के तहत गुरुवार को गणेश स्थापना,हल्दी मेहंदी, चाक पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ।वही शुक्रवार 11 अगस्त को प्रातः साढ़े 9 बजे ठाकुर जी की सगाई का आयोजन नेहरू वार्ड बड़े हनुमान मंदिर के सामुदायिक भवन में होगा,तथा भात, वारना के कार्यक्रम के पश्चात शाम 4 बजे श्री महासती मंदिर से श्री ठाकुर जी की बारात बैंड बाजा के साथ पूरे धूमधाम से निकल कर आयोजन स्थल मारवाड़ी कुवा पहुंचेगी।बारात वाले मार्ग पर बारातियों का स्वागत भी जगह जगह होगा।बारात पहुंचने के बाद पूरे रीति रिवाजों के साथ ठाकुर जी एवं आराध्य देवी राधा रानी रुक्मिणी देवी का विवाह संपन्न होगा।इस ब्यावाला महोत्सौव में यजमान के रूप में ठाकुर जी के पक्ष से लच्छू काका और राधा रानी पक्ष से पार्षद प्रदीप शर्मा यजमान होंगे।ठाकुर जी के इस विवाह के साक्षी बनने प्रदेश के कई जिलों से लोगो का अपने रिश्तेदारों के यहां आना शुरू हो गया है।