May 19, 2025

12वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, आवेदन से लेकर सैलरी तक यहां जानें सबकुछ

410

आजकल नौकरी की तलाश हर किसी को है। वहीं, अगर नौकरी सरकारी हो तो उसकी तो बात ही अलग हो जाती है। ऐसे में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम ने कंडक्टर और ड्राइवर के 7000 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसके लिए 12वीं पास उम्मीदवार 6 सितंबर तक गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम की ऑफिशल वेबसाइट gsrtc.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। इसके बाद उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

वैकेंसी डिटेल्स

गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा ड्राइवर के 4062 पद और कंडक्टर के 3342 पड़ा पर भर्ती होगी।

कितनी होगी सैलरी

भर्ती में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 18 हजार 500 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

योग्यता

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल से बाहरवीं पास की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही ड्राइवर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना जरुरी है।

उम्र सीमा

उम्मीदवारों की उम्र 25 साल से लेकर 34 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।

कितनी होगी आवेदन की फीस 

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 250 रुपये फीस जमा करना होगी। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को फीस के भुगतान से छूट दी गई है।

कैसे होगा चयन

गुजरात रोडवेज में निकली भर्ती में उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट, स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। सबसे पहले रिटन टेस्ट आयोजित होगा। इसमें शॉर्टलिस्ट होने वाले उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के बाद मेरिट के आधार पर उम्मीदवार को पोस्टिंग दी जाएगी।

कैसे करें अप्लाई

आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप ऑफिशियल वेबसाइट gsrtc.in पर जाएं।
भर्ती सेक्शन पर क्लिक करके सम्बंधित लिंक पर क्लिक करें।
अपना आवेदन पत्र भरें। जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
फीस का भुगतान करें। आवेदन पत्र सबमिट करें।
आवेदन पत्र को डाउनलोड करें। आगे की जरूरत के लिए प्रिंट निकाल कर रख लें