भूपेश सरकार भरोसे की सरकार बढ़ती अर्थव्यस्था से हो रहा है सपने साकार- अभिलाषा पोयाम
कोंडागांव – युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव अभिलाषा पोयाम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा भूपेश सरकार भरोसे की सरकार है।छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था मुख्यतः कृषि एवं उद्योग (ऊर्जा एवं इस्पात) पर आधारित है विगत वर्षों में छत्तीसगढ़ का आर्थिक परिदृश्य तेजी से बदला है छत्तीसगढ़ भारत के खनिज समृद्ध राज्यों में से एक है यहाँ पर चूना- पत्थर,लौह अयस्क,तांबा,फ़ॉस्फेट,मैंगनीज़,बॉक्साइट,कोयला,अभ्रक व टिन के भंडार हैं और वहीं किसानों की आय पर बात करें तो जिस तेजी से किसानों की आय में वृद्धि हुई है मानों प्रदेश का कायाकल्प हो रहा है,किसानों में जो उत्साह है वह कांग्रेस की भूपेश सरकार की दुर्गामी दृष्टि है,पिछले सरकार ने यहां के खनिजों और संपदाओ के साथ जिस प्रकार लूट खसोट किया था उसे कांग्रेस की भूपेश सरकार ने बहाल किया है,और हर हाथ शक्ति तरक्की पहुंचाने में सफल रहा है यह वह दौर है जिसमें प्रत्येक व्यक्ति अपनी सहभागिता सुनिश्चित करना चाहते है ताकी सरकार की अचूक योगदान में सहयोग हो यह उत्साह प्रदेश के तमाम वर्गो को शसक्त बनाने में कामयाब हो रहा है,भूपेश सरकार के द्वारा नौजवानों से लेकर महिलाओं की सुरक्षा पर जोर दिया जा रहा है और आनें वाले वर्षो में यह और भी किफायती होगा इसलिए आपका एक एक वोट कीमती है सुशासन सरकार स्थापित करने के लिए अगामी विधानसभा चुनाव में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लीजिएगा और कांग्रेस की भूपेश सरकार पुनःस्थापित करिएगा अब की बार 75 से पार।