जिला कार्यालय की मांग को लेकर छुईखदान नगर बंद रहा,, नगर विकास मंच के नेतृत्व मेँ बंद रहा सफल
जिला कार्यालय की मांग को लेकर छुईखदान नगर बंद रहा,, नगर विकास मंच के नेतृत्व मेँ बंद रहा सफल
छुईखदान में जिला चिकित्सालय एवं अन्य विभागों के मांग को लेकर स्वस्फूर्त बंद रहा
*लोग चाय नास्ता पान के लिए तरसे रहें *
*शहर से लगे सभी ग्राम पंचायतें भी रही बंद, ग्रामीणों से लेकर शहर वासी बंद के समर्थन में आगे आए,,
छुईखदान ***नवगठित संयुक्त जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई के मध्य मेँ स्थित ह्रदय स्थल शहीद नगरी छुईखदान की लगातार की जा रही उपेक्षा से क्षुब्द हो कर एवं छुईखदान में जिला चिकित्सालय एवं अन्य जिला स्तरीय आफिस खोले जाने कि मांग को लेकर छुईखदान नगर विकास मंच एवं व्यापारियों के आव्हान पर छुईखदान का बंद का आह्वान किया गया था जो की पूर्णत:शांति पुर्ण सफल रहा सभी व्यापारियों ने अपना व्यापार व्यवसाय बंद कर नगर बंद को खुल कर समर्थन दिया, खास बात यह रही कि बंद के समर्थन में छुईखदान शहर के साथ ही साथ ही शहर से लगे हुये ग्रामीण छेत्र भी बंद रहा जिसमे ग्राम पंचायत गोपालपुर, धारिया, कोडका, सिलपट्टी, पदमावतीपुर, ,आमगांव, बिडोरी, बुढहाँनभाट, , नवागांव, श्यामपुर, बीरूटोला,कोहलाटोला, कानीमेरा ,बघमरा, लंझीयाटोला ,लक्ष्मणपुर महरा टोला भोरमपुर सहित अन्य गांव के लोगों ने भी अपने व्यापार व्यवसाय बंद कर इस मांग का समर्थन किया, , ज्ञात हो कि नव गठित खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिला निर्माण को एक बरस होने जा रहा हैँ लेकिन 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी यहाँ पर कोई जिला स्तर के कार्यालय का न आना संदेह पैदा कर रहा है,, , , शासन द्वारा कौन कौन से विभाग छुईखदान में खोले जाएंगे ? जिले निर्माण के कौन कौन से कार्यालय छुईखदान अथवा गंडई मेँ मिलेगा यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है,यह बात स्पष्ट नहीं होने के चलते लोगों में धीरे-धीरे भ्रम का वातावरण बनता चला जा रहा है और यह रोष में तब्दील होते हुए अब यह आंदोलन की राह पकड़ चुका है, जिसे लेकर विरोध स्वरुप स्थानीय व्यापारियों एवं आसपास के ग्रामीणों ने भी अपना व्यापार बंद कर मजबूती के साथ बंद को समर्थन दिया l जो इस बंद के आयोजन को व्यापकता प्रदान कर गया शाम तक सभी दुकानें बंद रही माना जा रहा है आने वाले समय में इस आंदोलन को और व्यापक बनाने जल्द ही रूपरेखा तैयार किया जावेगा, और नगर विकास मंच के साथियों का कहना है कि अगर शासन ने हमारी मांगों पर फिर भी ध्यान नहीं दिया तो आने वाले दिनों में धरना प्रदर्शन और नगर बंद के अलावा नाकेबंदी जैसे कार्यक्रम को संचालित करने मजबूर होंगे, , , *छुईखदान 72 घंटे बंद * नगर विकास मंच के लोगो का कहना है कि उनकी मांगे पूर्ण नहीं किया गया तो नगर विकास मंच का आंदोलन और भी कड़ा होगा जिसमे 72 घंटो का बंद किये जाने कि तैयारी है, इस सम्बन्ध मेँ नगर विकास मंच के लोगो ने ने बंद को सफल बनाने के लिए व्यापारी संघ का आभार जताया है,