स्वीप कार्यक्रम के तहत मानव श्रृंखला बनाकर विद्यार्थियों ने दिए संदेश।।
शतप्रतिशत मतदान के उद्देश्य से आयोजित हो रही है मतदाता जागरूकता अभियान।।
स्कूली बच्चों सहित आम मतदाता ले रहे है बढ़ चढ़कर हिस्सा।।
कुशल चोपड़ा बीजापुर (छग)
बीजापुर-निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान का प्रतिशत बढ़ाने एवं शतप्रतिशत मतदान कराने, मतदाताओं के बीच वृहद रूप से मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप कार्यक्रम के अन्र्तगत जिले में की जा रही है। मतदाता जागरूकता अभियान का सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहा है। जिसमें नए एवं पुराने मतदाता बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है। स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह स्थल पर जिले के विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा स्वीप आकृति की मानव श्रृंखला बनाकर मतदान करने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया और लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शातिपूण निर्वाचन के लिए शपथ ली गई। ज्ञात हो कि जिले में लगातार स्कूल, काॅलेज एवं अन्य माध्यमों से विविध गतिविधियों के माध्यम से मताधिकार प्रयोग करने मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।