November 23, 2024

फटाफट निपटा ले जरूरी काम, इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, काम पर पड़ेगा असर, जानें वजह

अगस्त के महीने में अगर बैंक संबंधित कोई भी काम है तो जल्द पूरा कर लें, क्योंकि 16 से 31 अगस्त के बीच 9 दिन बैंक बंद रहने वाले है। इसमें दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार की भी छुट्टियां शामिल है, जबकि अन्य छुट्टियां अलग-अलग शहरों में अलग-अलग त्योहारों के लिए है। बंद के चलते इससे कस्टमर्स के बैंकों से जुड़े चेकबुक और पास बुक जैसे कई कामों पर असर पड़ सकता है, हाालंकि ऑनलाइन सेवाएं जारी रहेगी।

यूपीआई (UPI), मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking), इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking) जैसी डिजिटल सेवाओं (Digital Banking) पर बैंक हॉलीडे का कोई असर नहीं होता है। UPI के द्वारा भी पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं, वहीं कैश विड्रॉल के लिए आप एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं। नेट बैंकिंग (Net Banking), एटीएम (ATM), डिजिटल पेमेंट के जरिए भी अपने काम कर सकते हैं। क्रेडिट, डेबिट कार्ड का भी आसानी से यूज कर सकते हैं। पैसों को आप एक खाते से दूसरे खाते में नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के जरिए ट्रांसफर कर सकते हैं।

इन तारीखों को बंद रहेंगे बैंक

– 16 अगस्त – बुधवार/पारसी नव वर्ष बेलापुर, मुंबई और नागपुर
– 18 अगस्त – शुक्रवार/श्रीमंत शंकरदेव की तिथि गुवाहाटी
– 20 अगस्त – रविवार साप्ताहिक अवकाश/ सभी जगह
– 26 अगस्त – चौथा शनिवार साप्ताहिक अवकाश /सभी जगह
– 27 अगस्त – रविवार साप्ताहिक अवकाश /सभी जगह
– 28 अगस्त- सोमवार /पहला ओणम कोच्चि और तिरुवनंतपुरम
– 29 अगस्त- मंगलवार थिरुवोनम कोच्चि और तिरुवनंतपुरम
– 30 अगस्त – बुधवार /रक्षा बंधन जयपुर और श्रीनगर
– 31 अगस्त – गुरुवार /रक्षा बंधन/श्री नारायण गुरु जयंती कानपुर, लखनऊ, देहरादून

You may have missed