November 23, 2024

पहले जमा करें 50-50 हजार रुपए.. फिर मिलेगा चुनावी टिकट.. प्रदेश कांग्रेस कमेटी का बड़ा फैसला…पढ़े पूरी खबर

हैदराबाद: लगभग तीन महीनो के बाद देश के कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले है। लिहाजा राजनीतिक दलों में चुनावी टिकट को लेकर गहमा-गहमी बढ़ गई है। मुख्य सियासी दलों के लिए ज्यादातर राज्यों में हालात कन्फ्यूजन भरे हैं। कई विधानसभा सीटों पर एक नहीं बल्कि दर्जनों दावेदार मौजूद है। इस पार्टी के समें उम्मीदवार चयन को लेकर बड़ा संकट आ खड़ा हुआ है। हालाँकि टेलनगना कांग्रेस ने इस संकट का नया तोड़ निकाला है। प्रदेश कांग्रेस कमिटी के तरफ से संभावित उम्मीदवारों के लिए बड़ी शर्त रख दी गई है।

मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ तेलंगाना पीसीसी ने एलान किया है कि जो भी नेता आने वाले दिनों में टिकट चाहते है उन्हें पहले 50-50 हजार रुपए जमा करने होंगे। पार्टी ने इस राशि को आवेदन शुल्क बताया है। पीसीसी के मुताबिक़ चुनाव लड़ने के इच्छुक अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और दिव्यांग उम्मीदवारों से आवेदन के लिए 25,000 रुपए और सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों से 50,000 रुपए शुल्क लिया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस ने चुनाव के लिए उम्मीदवारों को चुनने के तौर-तरीके तैयार करने के लिए कांग्रेस नेता दामोदर राजा नरसिम्हा की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय उप-समिति का गठन किया है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार दोपहर तक उम्मीदवारों द्वारा भरे जाने वाले आवश्यक फॉर्म अपलोड किए जाएंगे।आवेदकों को यह फॉर्म भरना होगा और 25 अगस्त से पहले एक डीडी के साथ इसे जमा करना होगा।

You may have missed