November 23, 2024

स्मृति ईरानी बौखला गईं है’…! UP कांग्रेस अध्यक्ष ने अमेठी सीट को लेकर दिया बड़ा बयान, राहुल गांधी को लेकर कही ये बात

अमेठी। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी है। कांग्रेस पूरे जोरसोर के साथ बीजेपी को हराने का प्रयत्न कर रही है। तो वहीं बीजेपी अपनी पूरी तैयारी के साथ देश की हर एक लोकसभा सीट पर फोकस कर रही है। बीजेपी ने पहले ही जाहिर कर दिया है कि इस बार भी पीएम मोदी के चेहरे के साथ ही चुनाव लड़ेगी तो वहीं कांग्रेस के पास चेहरा तय नहीं है। यूपी कांग्रेस के नए अध्यक्ष अजय राय ने अमेठी सीट को लेकर तगड़ा बयान दिया है। इतना ही नहीं अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी को लेकर निशाना भी साधा है।

अगले लोकसभा चुनाव में अमेठी में स्मृति ईरानी के खिलाफ कांग्रेस कैंडिडेट के सवाल पर अजय राय ने कहा कि राहुल गांधी ही वहां से लड़ेंगे। स्मृति ईरानी पर हमला करते हुए कहा कि वह 13 रुपए में चीनी दिला रही थीं। कहां है 13 रुपए वाली चीनी। अजय राय ने प्रियंका गांधी के वाराणसी से चुनाव लड़ने की चर्चा पर कहा कि अगर वह आती हैं तो एक-एक कांग्रेस कार्यकर्ता अपनी जान लड़ा देगा।

अजय राय वाराणसी से हैं जो पूर्वांचल में ही आता है। वे 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस के उम्मीदवार भी रहे हैं। अजय को यूपी कांग्रेस का अध्यक्ष बनाए जाने के पीछे पार्टी का पूर्वांचल पर फोकस भी नजर आ रहा है। कांग्रेस पूर्वांचल को कितनी गंभीरता से लेती है, इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि प्रियंका गांधी ने जब सियासत में कदम रखा तब उनको महासचिव बनाकर पूर्वी उत्तर प्रदेश की ही जिम्मेदारी दी गई थी।

You may have missed