November 23, 2024

गजेंद्र ठाकरे बने केसीजी जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष छुई खदान

छुईखदान =======छुई खदान बार काउंसिल के अध्यक्ष एवं मरार पटेल समाज छुईखदान तहसील अध्यक्ष गजेंद्र ठाकुर को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने खैरागढ़ जिला कांग्रेस कमेटी का प्रथम अध्यक्ष नियुक्त किया है,वनांचल क्षेत्र साल्हेवारा के समीप ग्राम रामपुर क्षेत्र से अपनी राजनीतिक जीवन की शुरुआत करने वाले गजेंद्र को कांग्रेस की राजनीति एवं वकालत पेशे में लाने में वरिष्ठ इंका नेता मोती जंघेल की प्रमुख भूमिका रही। . … गजेंद्र ठाकरे के कांग्रेस के प्रथम जिला अध्यक्ष बनने में प्रमुख वजह खैरागढ़ विधानसभा का उपचुनाव रहा जिसमें उन्होंने मरार पटेल समाज का गंडई में महासम्मेलन करवाया, जिसमें मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं नवाज खान ने शिरकत की. गजेंद्र ठाकरे ने पटेल समाज के लोगों को कांग्रेस की ओर लाने में प्रमुख भूमिका निभाई जिससे कांग्रेस को वनांचल क्षेत्र से उपचुनाव में जबरदस्त लीड मिली. और ठाकरे मुख्यमंत्री के नजर में चढ़ गए,सरल एवं मृदुभाषी गजेंद्र ठाकरे पूर्व में साल्हे वारा युवक कांग्रेस ब्लॉक के अध्यक्ष भी रह चुके हैं ।अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए गजेंद्र ठाकरे ने कहा:भूपेश है तो भरोसा है:उनके पिता अल्दू ठाकरे वनांचल क्षेत्र में कांग्रेस के दबंग नेता के रूप में जाने जाते हैं उनकी वनांचल क्षेत्र मे अच्छी पकड़ है।गजेंद्र ठाकरे की नियुक्ति से छुईखदान एवं वनांचल क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में बड़ा उत्साह है।ठाकरे की नियुक्ति उनके इस मित्रों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री एवम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया है.

You may have missed