November 23, 2024

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गांधी की जयंती पर कांग्रेसियों ने किया नमन

भारत में पंचायती राज एवं सूचना प्राद्योगिकी के प्रणेता के रूप में स्व. राजीव जी का योगदान अविस्मरणीय है- विक्रम मंडावी

कुशल चोपड़ा बीजापुर छग

बीजापुर-जिले के ब्लॉक मुख्यालय आवापल्ली में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गांधी जी की जयंती को बीजापुर ज़िले के कांग्रेसियों ने सद्भावना दिवस के रूप में मनाते हुए स्व. राजीव जी की छायाचित्र में माल्यार्पण कर नमन किए है। इस अवसर पर बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी ने स्व. राजीव जी का नमन करते हुए कहा कि भारत मे पंचायती राज के प्रणेता, संचारक्रान्ति के जनक, युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत,भारत रत्न स्व.राजीव जी ने आधुनिक भारत के चहुमुखी विकास की दिशा में पूरी गम्भीरता से ठोस पहल की और भारत को नई ऊंचाईयों पर पहुंचाया है। विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि स्व.राजीव जी ने अपनी दूरदर्शी सोच एवम सार्थक प्रयासों से एक सुनहरे,सशक्त व आधुनिक भारत की नींव रखी, देश के विकास को स्व.राजीव जी ने जो नई दिशा व गति प्रदान की जो अद्वितीय है कृतज्ञ राष्ट्र उनके किये गये कार्यो को स्मरण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित कर रहा है।” इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर,जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

You may have missed