November 22, 2024

विधायक चंदन कश्यप ने ग्राम रतेंगा और पाथरी में माता गुड़ी पुल पुलिया और सीसी सड़क का भूमिपूजन किया

कोंडागांव अपने क्षेत्र में विधायक व छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड अध्यक्ष चन्दन कश्यप ने अपने कार्यक्रम के दौरान विधानसभा क्षेत्र में लाखो से अधिक कार्यों का भूमिपूजन किया विधायक ने ग्राम पंचायत रतेंगा में लागत 3 लाख इंग्लाजीन माता मंदिर के लिए और ग्राम पंचायत पाथरी में दो नग पुलिया का लागत 6.30 लाख व कोदईगुड़ीन माता गुड़ी लागत 5 लाख और सीसी सड़क लागत 6.47 लाख रंगमंच के लिए लागत 1.94 लाख रूपये का का भूमिपूजन किया और 10 हितग्राहियो को सामान्य वर्ग के लोगों वनाधिकार पट्टा वितरण किया ।विधायक चन्दन कश्यप ने कहा की मातागुड़ी, घोटुल, वनाधिकार पट्टा वितरण पुल पुलिया, सड़क अन्य ऐसी छत्तीसगढ़ की सरकार आदिवासी के लिए बहु मूल्य क्षेत्र के लिए अनेक ऐसी महत्वकांक्षा योजनाओं में से एक योजना है जैसे आदिवासीयों की सांस्कृतिक को बचाने का काम हमारी सरकार कर रही है और छत्तीसगढ़ सरकार की ऐसी बहुत सारी योजना चला रही है जिससे आमजन को बहुत फायदा हो रही है।इस दौरे पर ब्लॉक उपाध्यक्ष धनुर्जय नेताम, महेंद्र पांडे, जीवन सेटिया, लक्ष्मण दीवान,जइत पटेल,रतेंगा सरपंच शांति कश्यप, टेमरा सरपंच सिन्धु राम गिरधर कश्यप,पाथरी सरपंच सोमारी कश्यप, पुरुषोतम पांडे, देवनाथ कश्यप और अन्य ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे