April 30, 2025

एनएसयूआई के प्रदेश सचिव बने केतन तिवारी, मिठाईयां बांटकर खुशियों को किया साझा

IMG-20230827-WA0029

एमएलए देवेन्द्र व पार्षद आदित्य का लिया आर्शीवाद

भिलाई। भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र के युवा विधायक व कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता देवेन्द्र यादव ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरूवात छात्र राजनीति से शुरू की थी और एनएसयूआई के वह छग राज्य सहित देश में उभरते हुए नेता आज भी बने हुए है। एनएसयूआई व यूथ कांग्रेस की युवासाथियों की अच्छी खासी फौज देवेन्द्र यादव के पास इन दिनों मौजूद है जो होने वाले चुनाव में मील का पत्थर साबित है।

इसी कड़ी में एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पाण्डेय केद्वारा एनएसयूआई प्रदेश सचिव की कमान केतन तिवारी को सौंप दी गई है। केतन तिवारी युवा विधायक व युवा पार्षद आदित्य सिंह एवं एनएसयूआई के तमाम बड़े नेताओं के बेहद करीबी बताए जाते है। इस प्रतिनधि से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि एनएसयूआई के संगठन को पूरे प्रदेश स्तर पर मजबूत करेंगे।

नए युवा साथियों को एनएसयूआई में जोड़ेंगे। प्रदेश का भ्रमण भी करेंगे। चूंकि आगमी समय चुनावी वर्ष है एनएसयूआई की पूरी टीम कांग्रेस पार्टी को जिताने के लिए ढृढ़संकल्पित है। मेरी नियुक्ति 15 अगस्त 2023 को हुई है। एनएसयूआई स्कूल कॉलेजों में पहुंचकर उनकी समस्याओं को जानेंगे और समझेगे। आज केतन तिवारी ने अपनी नियुक्ति के पश्चात युवा विधायक देवेन्द्र यादव व युवा पार्षद आदित्य सिंह का आर्शीवाद लिया और अपने समर्थकों के बीच मिठाईयां बांटकर अपने समर्थकों के बीच खुशियों का इजहार किया। उन्हें बधाई देने वालों में प्रीयशु सिंह,यशवंत यादव,अदित्य खरे, आशीष सहित बड़ी संख्या में एनएसयूआई के साथी मौजूद थे।