एसी /एसटी बच्चों के काम्पिटिशन इग्ज़ाम के लिए कार्यशाला.
भिलाई: भिलाई इस्पात संयंत्र एसी/ एसटी इम्प एसोसिएशन की अगस्त महा की समस्त पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्य सहित प्रतिनिधि की बैठक दिनांक 26/08/2023 को सध्या 7:00 बजें डां बाबा साहेब अम्बेडकर भवन सेक्टर 06 भिलाई में भी बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें पदाधिकारियों व कार्यकारी सदस्यों ने क्रमबद्ध विचार दिये.
एसोसिएशन के जोनल सेक्रेटरी सतोषं ठाकुर ने एसी/ एसटी व ओबीसी बच्चों के वर्तमान भविष्य को देखते हुए शिक्षा के क्षेत्र वर्तमान परिस्थितियों पर ग्रूप डिस्करशन के रूप में कोचिंग क्लासेस के लिए कार्य शाला प्रारंभ की जाय इस पर विचार रखें इस पर ध्वनि मत से स्वीकार कर , जिम्मेदारी एसोसिएशन के पदाधिकारियों के रूप में जोनल सेक्रेटरीसतोषं ठाकुर , अरविन्द रामटेके जोनल सेक्रेटरी, उपाध्यक्ष किशोर कन्नौजे व कार्यकारी सदस्य रामकेश जी को दी गई. जो आगामी कार्यशाला के साथ साथ अम्बेडकरी साहित्य भव्य लाइब्रेरी का भी का उद्घाटन सितम्बर महा के प्रथम सप्ताह में किया जाना है.
02.एसोसिएशन के उपाध्यक्ष किशोर कन्नौजे द्वारा एसोसिएशन के माध्यम से सतं महापुरुष के विचारों के साथ साथ एसी /एसटी वर्गों के गरिबी रेखा में बीच जीवन व्यापन करने वाले छात्र छात्राओं व शिक्षा के क्षेत्र में निशुल्क कोचिंग क्लासेस की व्यवस्था की जावेगी.
. 03.एसोसिएशन के माध्यम से समय समय पर सामान्य सदस्य को भी बैठक के लिए मासिक बैठक में एसी /एसटी सभी कर्मचारियों अधिकारियों को विशेष रुप से बैठक में आमंत्रित किया जावेगा.
- एसी /एसटी व ओबीसी छात्र छात्राओं के काम्पिटिशन के लिए एएफ ई सस्था के साथ साथ एसी /एसटी इम्प एसोसिएशन के प्रतिनिधि के माध्यम से पे बैक सोसाइटी पर भी विचारों के लिए भागिदारी सुनिश्चित करने के साथ साथ सुझाव भी आमंत्रित किये जायेंगे. बैठक की अध्यक्षता सुनिल रामटेके सेल एसी/ एसटी इम्प फेडरेशन व एसी /एसटी इम्प एसोसिएशन के अध्यक्ष ने की. तथा सचालनं एसोसिएशन के उपाध्यक्ष आनदं रामटेके ने किया. बैठक में प्रमुख ता से उपस्थिति सभी सदयों ने अपने अपने विचार रखें. जिसमें प्रमुख रूप से अध्यक्ष मान् सुनिल रामटेके उपाध्यक्ष आनदं रामटेके,किशोर कुमार कन्नौजे, जोनल सेक्रेटरी सतोषं ठाकुर, अनिल गजभिए, अरविन्द रामटेके, दिनानाथ प्रसाद, कार्यकारी सदस्य के रूप में रामकेश, अरुण वैध, एसोसिएशन के प्रतिनिधि के रूप में विष्णु ठाकुर, देवानन्द मेश्राम, बाला कोलते. सहित सदस्य उपस्थिति थे.
उपरोक्त प्रेस विज्ञप्ति अपने समाचारपत्र पत्र में देने का कष्ट करेंगे.
प्रति ब्युरो चिफ
दैनिक समाचार………..
भवदीय
भिलाई इस्पात संयंत्र एसटी/ एसटी इम्प एसोसिएशन भिलाई.