May 20, 2024

आदिवासी समाज धरती के प्रति कुछ कर गुजरने का जज्बा रखता है-शिवरतन शर्मा*

भाटापारा- उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़,विधायक शिवरतन शर्मा ने भाटापारा विकासखंड के ग्राम बिटकुली में विश्व आदिवासी परब (तिहार) कार्यक्रम के अवसर पर आदिवासी समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान श्री राम जी के वन गमन के समय राक्षसों के विनाश, राम सेतु निर्माण से लेकर रावण वध तक वनवासियों-आदिवासियों ने पग-पग में भगवान का साथ दिया था।
वनवासी भगवान श्री राम के प्रिय थे, पर आज कुछ विघ्न संतोषी तत्व आदिवासी समाज को दिग्भ्रमित कर अपनी रोटी सेकने में लगे हैं। विधायक शिवरतन शर्मा ने आगे कहा कि शहीद वीर नारायाण सिंह ने अपने प्राणों की आहुति छत्तीसगढ़ के उज्जवल भविष्य के लिए दी है.वे  यहां के माटीपुत्र गरीब-आदिवासियों को उनका हक दिलाने संघर्ष करते रहे.अंततः माँ भारती के उस सपूत को फांसी के फंदे पर झूलना पड़ा.आज आवश्यकता है कि नई पीढ़ी उनको जाने और समझे.वे उनकी सवेदनशीलता को महसूस करें,कि एक व्यक्ति अपने देश,समाज के लिए किस तरह त्याग करता है यहां तक की वह प्राणों की परवाह नही करता.ऐसे महापुरुषों की बदौलत हम आज आज़ादी की जिन्दगी जी रहे है.आज हमे अपने देश के लिए प्राण देने की आवश्यकता नही है परन्तु देश के लिए सही ढंग से जीने की आवश्यकता है,देश के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की आवश्यकता है ताकि माँ भारती की सेवा करते हुए उसके वैभव को शिखर तक पहुंचाया जा सके. शर्मा ने कहा कि आदिवासी समाज हमेशा धरती मां से जुड़े रहते हैं, उनमें अपनी धरती के प्रति कुछ कर गुजरने का जज्बा रहता है..शर्मा ने अंत मे कहा कि एक जनप्रतिनिधि के रूप में आप लोग मुझसे समाज के लिए जिस तरह की सहयोग के लिए कहेंगे मैं सदैव उसके लिए तत्पर रहूंगा..
उक्त कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सामाजिक जन उपस्थित थे..