April 4, 2025

108 नग़ देशी मशाला शराब के साथ 1 गिरफ्तार,मोटर सायकल भी जब्त

WhatsApp Image 2023-08-30 at 19.40.43

भाटापारा:_ मोटर सायकल में अवेध रूप से शराब का परिवहन करते ग्रामीण पुलिस ने 1 युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से 108 नग शराब और उसकी मोटर सायकल को जब्त कर उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।
उपरोक्त कार्यवाही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा के आदेश अति0पु0अधीक्षक हरीश यादव एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आशीष अरोरा के मार्ग दर्शन मे थाना प्रभारी भाटापारा ग्रामीण अमित पाटले के नेतृत्व में की गई। टी आई अमित पाटले ने बताया की मुखबीर से सूचना मिला की एक व्यक्ति मो0सा0 क्रमांक CG-22-W-3653 मे अवैध शराब लेकर ग्राम कुम्हरखान की ओर आ रहा है की सूचना पर ग्राम सिद्धबाबा में घेराबंदी कर मो0 सा0 क्रमांक CG-22-W-3653 के चालक को रोक कर तलाशी लिया गया मोटर सायकल मे केनवास का बैग मे अवैध शराब भारी मात्रा में रखे परिवहन करते मिला । नाम पता पुछने पर अपना नाम *संजय गेंदले ऊर्फ छोटू कुम्हरखान का रहने वाला बताया। आरोपी संजय गेंदले ऊर्फ छोटू के कब्जे से केनवास के बैंग में देशी मसाला शराब 108 नग
प्रत्येक मे 180 एम एल कुल 20 बल्क लीटर किमती 11880 रूपये तथा मो0 सा0 क्रमांक CG-22-W-3653 को जप्त कर 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।