April 11, 2025

ब्लैक पैंथर ने ईगल 4 को 3-1 से हराकर प्रथम स्थान किया प्राप्त

WhatsApp Image 2023-09-01 at 06.33.20

खेलों इंडिया वूमेन लीग का हुआ समापन
भिलाई। खेलो इंडिया वूमेन लीग का समापन गत दिवस भिलाई स्वर्गीय राजेश पटेल स्पोट्र्स कांप्लेक्स में संपन्न हुआ। 17 वर्ष बालिकाओं का बेस्ट ऑफ पांच सीरीज का मुकाबला ब्लैक पैंथर ईगल 4 के बीच खेला गया। इसमें सीरीज में ब्लैक पैंथर ने ईगल 4 को 3-1 से हराते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। पहले मैच में ईगल 11-5 से जीते दूसरे मैच में ब्लैक पैंथर 17-15 तीसरे मैच में 10 – 4 और चौथे मैच में 11-9 से जीत हासिल की। इस अवसर पर विजेता को 11000 रूपये रनर को 7000 रूपये और तीसरे स्थान पर 6000रु दिए गए। मुख्य अतिथि जसबीर सिंह चहल पंचायत वाइस चेयरमैन गुरमीत सिंह गांधी,,पलविंदर सिंह रंधावा,,महासचिव गुरुनाम सिंह, पंचायत मेंबर हरपाल सिंह,, कुलदीप सिंह, द्वारा बच्चियों को मेडल एवं पुरस्कार वितरण किए गए। छत्तीसगढ़ बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष राजीव जैन, सचिव अनीता पटेल,, कोषाध्यक्ष सजी थामस,, धीरज गोयल,बलदेव सिंह रंधावा, हरभजन सिंह,,नाना सर दुर्गेश्वरी वीनू मैडम,, एवं मुख्य कोच रोहित पटेल,, ऑब्जर्वर अमित ने खिलाडिय़ों को अपनी शुभकामनाएं दी।