लो वोल्टेज और बिजली कटौती से छुईखदान की जनता त्रस्त
छुईखदान =====जहां एक और उमस और गर्मी से जनता का हाल बुरा है वही अघोषित बिजली कटौती बार-बार बिजली गुल हो जाना और लो वोल्टेज से छुई खदान की जनता के साथ-साथ ग्रामीण जन परेशान हैं। प्रतिदिन सुबह से लेकर रात्रि तक बिजली गुल कर दी जा रही है, विभाग की लचर व्यवस्था से विद्युत के निरंतर आपूर्ति में बाधा उत्पन्न हो रही है।घर के कूलर पंखे भी ठीक से नहीं चल पा रहे है। किसान भी अल्प वर्षा से बोर व टयूबवेल पर ही आश्रित है। फसल चौपट होने की कगार पर है,किसानों ने बैंक से कर्ज लिया है,उसे कैसे पटाएंगे इसकी चिंता उनके चेहरों पर साफ झलक रही है।
विद्युत विभाग द्वारा लगतार कटौती और लो वोल्टेज से शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को परेशान कर के रख दिया है। विद्युत विभाग के अधिकारियों से पूछने पर वह वही रटा रटाया जवाब देते हैं कि यह सब बाहर से हो रहा है।
क्षेत्र की जनता ने उच्च अधिकारियों व जन् प्रतिनिधियों से इस समस्या को जल्द से जल्द हल करने की मांग की है।.