November 24, 2024

आज शिक्षक दिवस पर सीएम भूपेश बघेल देंगे बड़ी सौगात, डेढ़ हजार शिक्षकों को मिलेगा नियुक्ति पत्र

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अनेक अभिनव योजनाएं प्रारंभ की गई हैं। इसी कड़ी में जर्जर स्कूल भवनों के जीर्णोंद्धार के लिये प्रदेश में ‘मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना’ प्रारंभ करने के साथ-साथ बड़ी संख्या में नियमित शिक्षकों की नियुक्ति भी की जा रही है।

इस साल 12 हजार 489 शिक्षकों की नियुक्तियां की जा रही है। 12 अगस्त 2023 को सीएम ने करीब 232 व्याख्याताओं को नियुक्ति पत्र दिया। उसके बाद दो सितंबर को 2000 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया है। पांच सितंबर को अब 1500 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। इसके साथ ही शेष बचे पदों पर नियुक्ति पत्र जारी होगा।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निर्देश दिए कि सभी जर्जर और मरम्मत योग्य स्कूल भवनों का जीर्णोंद्धार तत्काल किया जाए। उन्होंने मार्च 2023 में इसके लिये 1000 करोड़ रुपए की मंजूरी की घोषणा की और यह भी कहा कि यदि इससे अधिक राशि की आवश्यकता होगी तो वह राशि भी प्रदान की जाएगी। पांच सितंबर को अब 1500 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। इसके साथ ही शेष बचे पदों पर नियुक्ति पत्र जारी होगा।

You may have missed