May 13, 2024

कोंडागांव विधानसभा के लिए मोहन मरकाम को विकास पुरुष कहना कतई गलत नहीं – रितेश पटेल

कोंडागांव – जिला कांग्रेस कमेटी कोंडागांव जिला महामंत्री रितेश पटेल ने एक बयान जारी कर कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम को कोंडागांव विधानसभा के लिए विकास पुरुष की संज्ञा दी है, कहा कि मोहन मरकाम एक आम आदमी और एक एल आई सी कार्यकर्ता के रूप मे पहचान लेकर कांग्रेस पार्टी के लिए कार्य कर रहे थे जिसे पार्टी ने कोंडागांव विधानसभा के लिए उपयुक्त समझते हुए 2008 मे विधायक प्रत्याशी बनाया परन्तु कोंडागांव विधानसभा से तत्कालीन विधायक व छत्तीसगढ़ सरकार मे मंत्री रही लता उसेंडी के मध्य हुई चुनाव मे मोहन मरकाम लता उसेंडी को पराजित कर पाने मे भले ही असफल रहे हों परन्तु विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांवों मे पहुंच गांव कि समस्याओं को जानने सुनने का प्रयास किया साईकिल रैली के माध्यम से विधानसभा क्षेत्र के जन जन तक पहुंच सिर्फ और सिर्फ उनकी बातों को सुना व उनकी समस्याओं परेशानियों को नोट किया क्योंकि आश्वासन देने लायक भी स्थिति नहीं थी छत्तीसगढ़ मे दूसरी दफे भाजपा कि सरकार स्थापित थी लगातार 5 वर्षो तक जनता के बिच मे बने रहने के परिणामस्वरूप कांग्रेस पार्टी ने कोंडागांव विधानसभा हेतु पुनः 2013 मे मोहन मरकाम को प्रत्याशी बना मैदान मे उतारा इस बार मोहन मरकाम ने छत्तीसगढ़ सरकार मे तत्कालीन मंत्री रही लता उसेंडी को परास्त कर छत्तीसगढ़ विधानसभा मे कोंडागांव का नेतृत्व करने पहुंचे पहली बार विधानसभा के सदस्य होने के बावजूद लगातार क्षेत्रीय समस्याओं को जो की पिछले 10 सालों से क्षेत्र मे व्याप्त थी उसे लेकर सड़क से सदन तक पुरी तन्मयता से लड़ा सरकार भले ही भाजपा की रही हो मोहन मरकाम क्षेत्र विकास के लिए लड़ भीड़कर काम ले ही आते थे जो की तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी कई दफे कई मंचों मे कहा है और बेबाकी से सवाल दागने के साथ सफल नेतृत्वकर्ता के रूप मे अपनी पहचान बनाने के फलस्वरूप विपक्षी विधायक होने के बावजूद उत्कृष्ट विधायक के सम्मान से सम्मानित हुए मोहन मरकाम। सादगी और सरल व्यवहार से हर किसी का दिल जीत लेते हैँ तीसरी दफे मोहन मरकाम पुनः चुनावी समर मे उतरे पार्टी ने पुनः 2018 मे मोहन मरकाम पर विश्वास जताया इस बार भी भाजपा से लता उसेंडी को पराजित कर क्षेत्र की जनता ने मोहन मरकाम को पुनः विधायक बनाया और छत्तीसगढ़ मे पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस पार्टी की सरकार भी बनी जनता को उम्मीद थी मोहन मरकाम को किसी मंत्री पद से नवाजा जायेगा परन्तु मंत्रीमंडल का विस्तार तो हुआ पर मोहन मरकाम का नाम नहीं आया फिर भी मोहन मरकाम ने किसी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी पार्टी व जनता के कार्यों व मिल रही सभी जिम्मेदारियों का अच्छे ढंग से निर्वहन करते रहे परिणामस्वरूप मोहन मरकाम को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गयी।बड़ी जिम्मेदारी को मोहन मरकाम ने बहुत ही अच्छे ढंग से निभाया क्षेत्र के हर सुख दुःख हर छोटे बड़े सार्वजनिक कार्यक्रमों का हिस्सा बने और सत्ता व संगठन के बिच सेतु का काम किया मोहन मरकाम ने अपने अध्यक्षिय कार्यकाल मे कोई चुनाव नहीं हारा छत्तीसगढ़ मे जितने भी चुनाव हुए सभी मे कांग्रेस को विजय श्री हासिल हुई मोहन मरकाम क्षेत्र के विकास मे भी कोई कसर नहीं छोड़ा हर दौरे मे कोंडागांव विधानसभा के हर एक गांव पहुंच विकास की पेटी खोलते गए रायपुर प्रवास से वापसी पर क्षेत्रवासियों मे आतुरता होती थी विकास की भंडार मे मेरा क्षेत्र भी शामिल हो सभी क्षेत्रों के समुचित विकास के बारे मे सोंच रख बिजली पानी सड़क शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार सभी क्षेत्रों मे बराबर कार्य किया है। मोहन मरकाम के कार्यों को देख अध्यक्षिय कार्यकाल समाप्ति के बावजूद अध्यक्ष पद से नहीं हटाए साल भर अतिरिक्त काम करने का अवसर पार्टी हाई कमान ने दिया आगामी विधानसभा चुनाव को देख पार्टी ने बस्तर सांसद दीपक बैज को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस की बागडोर सौंप दी और मोहन मरकाम को छत्तीसगढ़ शासन मे केबिनेट मंत्री के रूप मे कार्य करने का अवसर दिया मंत्री पद की शपथ लेने के तुरंत बाद से ही प्रदेश के साथ अपने विधानसभा क्षेत्र मे पहुंच पुनः विकास की गति को आगे बढ़ा रहे हैँ 100 से अधिक भूमिपुजन लोकार्पण के कार्यक्रम मंत्री बनने के बाद विधानसभा क्षेत्र मे हुए हैँ। कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र मे विकास कार्य मोहन मरकाम की अगुआई मे आगे भी निरंतर जारी रहेगी।मोहन मरकाम को अगर विकास पुरुष कहें तो कतई गलत नहीं होगा मोहन मरकाम के दिन की शुरुआत से लेकर रात्रि विश्राम तक कोंडागांव विधानसभा के विकास की सोंच विकास की बात दिखती है और इसी का परिणाम है कोंडागांव विधानसभा विकास के हर आयाम को छू रहा है।