November 24, 2024

तीस सालों से भाजपा की सेवा करने वाले अवधेश पाण्डेय ने वैशाली नगर से की टिकिट की दावेदारीडॉ. रमन सिंह सहित भाजपा के तमाम बड़े नेताओं को बायोडाटा सांैपकर किया आग्रह


कहा विकास बड़ा मुद्दा, काईम व क्रिमिनल होंगे नेस्तनाबूंद
मुस्लिम वोटों में भी सेंध लगाने वाले होंगे यहां के भाजपा के इकलौते नेता
भिलाई। वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी में पिछले तीन सालों से रहरक सेवा कर रहे अवधेश कुमार पाण्डेय ने भी भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मिलकर वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र से टिकिट की दावेदारी पेश की है। वरिष्ठ नेताओं में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, ओम माथुर, पवन साय, प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव, जिलाभाजपाध्यक्ष ब्रजेश बिचपुरिया से भी इस संबंध में मुलाकात कर अपना बायोडाटा सोैप कर वैशाली नगर से भाजपा की जीत हेतु अपने लिए टिकिट दिये जाने की मांग की।
इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए अवधेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी से मैँ पिछले तीस साल से जुड़ा हुआ हूं और मैं दिवंगत नेता एवं यहां के भाजपा विधायक रहे स्व. विद्यारतन भसीन व राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय को भी जिताने में वे अपनी अहम भूमिका मैने निभाई थी। बता दें कि सामाजिक व धार्मिक क्षेंत्रो में अवधेश पाण्डेय की अपनी अलग पहचान है और कार्यकर्ताओं तथा क्षेत्र की जनता से सीधे श्री पाण्डेय का जुड़ाव है। वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में सिर्फ और सिर्फ विकास का मुद्दा रहेगा। क्राईम ओैर क्रिमनल मेरे विधानसभा क्षेत्र से नेस्तनाबूंद हो जायेंगे। शराब भट्टी को बंद करायेंगे यदि रही भी तो शहर से कोसो दूर भट्ठी खोला जायेगा। 15 सालों तक भाजपा सरकार ने प्रदेश सहित वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बहाई। तत्कालिक विधायक व महापौर रहे स्व. विद्यारतन भसीन ने अपने विधानसभा क्षेत्र में अच्छी सड़के, गौरव पथ सहित अनेकों विकास कार्य किये लेकिन जबसे प्रदेश में कांग्रेस सरकार आई है, वह हमारे 23 भाजपा पार्षदों के साथ सौतला व्यवहार कर रही हेै, विकास कार्यो के लिए फंड नही दिया जा रहा है। हम भ्रष्टाचार ओैर भ्रष्टाचारियों को अपने आस पास पनपने नही देंगे। मैं निर्दलीय चुनाव नही लडूंगा। पार्टी यदि मुझे प्रत्याशी बनायेगी तभी चुनाव लडंूंगा अन्यथा पार्टी जिसे भी टिकिट देगी उसके लिए पूरी तन्मयता के साथ समर्पित भाव से कार्य करूँगा। आने वाले समय में चन्द्रयान वैशालीनगर में भी दिखेगा। मैं 20 साल की उम्र से ही केडिया डिस्टलरी में ट्रेड यूनियन की राजनीति कर अपनी राजनीति की शुरूआत किया हूं और शुरू से ही श्रमिकों व जनता के ज्वलंत मुद्दों को उठाने व उसके निराकरण के लिए कोई कोर कसर नही छोड़ा। लगातार पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व पार्टी गाईड लाईन से मिले दिशा निर्देशानुसार तमाम छोटे व बड़े आंदोलनो मे ंमैंने अपनी अहम व सक्रिय भूमिका निभाई है। जिसमें राज्य सरकार का झूठा वायदा जो कि गंगा जल लेकर कहे थे कि हम शराब बंदी करेंगे, जो प्रदेश में आज तक नही हो पाई। अब तो कोचियागिरी, शराब घोटाला व शराब की होम डिलिवरी इस सरकार में अब आम बात हो गई है, शराब बंदी तो दूर की बात है। ऐसे बड़े आंदोलनों में भी मैेने शिरकत की है।
इस दोैरान अवधेश पाण्डेय के समर्थन में उनके साथ प्रमुख रूप से भाजपा के वरिष्ठ नेता शोभूराम साहू, पंडित अनिल शास्त्री, राधाकांत पाण्डेय, आर डी पाण्डेय, शिवशंकर यादव, प्रकाश सोनी, विष्णु मिश्रा सहित अन्य समर्थक मौजूद थे।
बॉक्स
मुस्लिमों के वोट में सेंध लगा सकते है अवधेश-शोभूराम साहू
मीडिया से चर्चा के दौरान अवधेश पाण्डये के समर्थन में आये वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व पार्षद शोभूराम साहू ने कहा कि अवधेश पाण्डेय भाजपा के एक कर्मठ नेता एवं ट्रेड यूनियन के नेता है और बीएसपी कर्मी है, इसके अलावा उनका सुपेला में पुराना मटन मार्केट से रावण भाटा जाने वाले रोड में बहुत पुरानी फेमस पाण्डेय प्लास्टिक नाम से दुकान है, जहां ग्राहकों को सबसे कम दर पर सामान मिलता है, इस क्षेत्र में बहुतायात संख्या में मुस्लिम रहते है, इसके अलावा पास ही में इस्लाम नगर, व राजीव नगर, लक्ष्मी नगर, फरीद नगर व कोहका सहित पूरे क्षेत्र के मुस्लिम सहित सभी जाति धर्म के लोग हमोर दुकान पर आते है और उठते बैठते है, सभी से इनका बहुत ही गहरा और मधुर संबंध है, जिसके कारण भाजपा के परम्परागत वोट मिलने के साथ ही मुस्लिमों का वोट भी अवधेश को मिलेंगे। इसके अलावा इस विधानसभा क्षेत्र में बड़ी संख्या में बीएसपीकर्मी रहते है उनका व उनके परिवार का वोट भी बीएसपी कर्मी व यूनियन नेता होने के कारण इनको मिलेगा।
बॉक्स
पूर्वांचल का होने का मिलेगा बड़ा लाभ,बड़ी संख्या में रहते हैं यहां यूपी बिहार के लोग
सुपेला निवासी अवधेश कुमार पाण्डेय समाजसेवा में भी अग्रणी रहे है और अपने क्षेत्र में गणेश पूजा, दुर्गा पूजा का आयोजन के साथ ही अखिल भारतीय कवि सम्मेलन तक कराकर जनता के बीच में अपनी पैठ बनाते रहने वाले अवधेश पाण्डेय ने कहा कि सबसे बड़ी बात ये है कि मैं मूलत: पूर्वाचल क्षेत्र के यानि गोरखपुर का निवासी हूं जो बिहार बार्डर से भी जुड़ा हुआ है इसके कारण यूपी बिहार दोनो प्रदेशों में हमारी रिश्तेदारी और लोगों से जुड़ाव है, वहां भी हमारा आना जाना लगा रहता है। वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में दिगर प्रदेशों से अधिक यूपी बिहार के लोग बड़ी संख्या में रहते है, ओैर सभी से हमारा संबंध बहुत ही बढिया है, जिसका लाभ मुझे वोट के रूप में मिलेगा। यदि मुझे भाजपा टिकिट देती है तो ये वैशाली नगर की सीट इस बार भी भाजपा बड़ी लीड के साथ जीत हासिल करेगी।
0000

You may have missed