November 24, 2024

आम आदमी पार्टी की छुईखदान के स्थानीय विश्रामगगृह में बैठक.

नवगठित जिले के सीजी के आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष अजय सिंह ठाकुर ने कहा अभी केजरीवाल जी द्वारा नौ गारंटी की घोषणा छत्तीसगढ़ में आकर की गई है,दसवीं घोषणा प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ के आदिवासी एवं कृषको के लिए है जो 16 सितंबर को केजरीवाल जी द्वारा जगदलपुर में की जाएगी

  • केजरीवाल जी द्वारा छत्तीसगढ़ में नौ गारंटी की घोषणा की गई है गारंटी कार्ड लेकर हमारे कार्यकर्ता एक-एक गांव के एक एक घर जाकर कार्ड देकर आएंगे छुईखदान – जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं वैसे-वैसे राजनीतिक दलों क़ी सरगर्मियां बढ़ती जा रही है, इसी क्रम में आज छुई खदान के स्थानीय विश्राम गृह में नवगठित जिला खैरागढ़ छुईखदान -गंडई के आम आदमी पार्टी .के द्वारा पार्टी के जनहित मुद्दों को आम आदमी तक पहुंचाने विस्तृत चर्चा किया गया | इस दौरान सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में राज्य के हर घर तक दस्तक देकर केजरीवाल के द्वारा दी गईं गारंटी को आम आदमी पार्टी द्वारा पूरे प्रदेश के लगभग बीस हजार गावों / वार्डों के आम आदमी तक पहुंचने हेतू सितंबर माह के लक्ष्य की जानकारी दी गईं.
    नवगठित जिले के सी जी के आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष अजय सिंह ठाकुर ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा अभी केजरीवाल जी द्वारा नौ गारंटी की घोषणा की गई है और दसवीं घोषणा प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ के आदिवासी एवं कृषकों के लिए है जो 16 सितंबर को केजरीवाल जी के द्वारा जगदलपुर में क़ी जाएगी, और जो विस्तृत जानकारी है उसकी बैठक खैरागढ़ जिला एवं ब्लॉक कार्यकर्ताओं के साथ रखीजाएगी. .इसी तरह आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयुक्त सचिव मनोज गुप्ता ने बताया कि अभी केजरीवाल जी छत्तीसगढ़ आए थे, यहाँ उन्होंने नौ गारंटी की घोषणा की है, अभी दिल्ली और पंजाब में हमारी सरकार है, और वहां जो गारंटी किए गए थे वह सभी वादी पूरे किया जा चुके हैं. इसी तरह छत्तीसगढ़ में नौ गारंटी देकर गए हैं जिसमें शिक्षा की गारंटी निशुल्क शिक्षा, बिजली की गारंटी हर महीने निशुल्क बिजली, महिलाओं की सुरक्षा की गारंटी महिलाओं को हर महीने एक हजार दिया जाएगा, स्वास्थ्य की गारंटी जिसमे सभी प्रकार के चिकित्सा निशुल्क होगी,60 साल से ऊपर बुजुर्ग के लिए पेंशन 25 सौ रूपये दिया जाएगा, बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा कराया जाएगा, फौजी भाइयों एवं पुलिस विभाग के कर्मचारियों को शहीद होने पर एक करोड़ सम्मान राशि दिया जाएगा आदि इस तरह से नौ गारंटी दिए हैं,आदिवासी और कृषकों की गारंटी बची है हुई है जो आने वाले समय में दिया जाएगा, इन सभी गारंटी को लेकर हमारे कार्यकर्ता एक-एक गांव एक-एक घर जाकर गारंटी कार्ड देकर आएंगे और साथ ही पार्टी द्वारा जारी मिस्सकाल नंबर 84 628 15032 इसके माध्यम से रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है की जानकारी दी | पार्टी द्वारा समस्त विधानसभा में सार्वजनिक स्थान का चयन कर गारंटी सभा का आयोजन की तैयारी भी हो चुकी है|
    छुईखदान के स्थानीय विश्राम गृह में आयोजित बैठक में खैरागढ़ जिले के पार्टी जिला अध्यक्ष अजय सिंह ठाकुर, प्रदेश संयुक्त सचिव मनोज गुप्ता, जिला सचिव एस एम नायडू ब्लॉक अध्यक्ष जीतेन्द्र सोनी सहित अजित महोबिया, तारकेश्वर वर्मा, संतोष यादव, अविनाश वर्मा, टेकेश्वर कुमार उपस्थित थे |