November 24, 2024

शिवनाथ नदी में गिरी पिकअप, महिला पुरुष सहित दो बच्चों के शव बरामद

दुर्ग

दुर्ग जिले में शिवनाथ नदी के पुराने पुल में बीती देर रात बड़ा हादसा हुआ है। जिसमें एक पिकअप वाहन नदी में जा गिरा जिसमें चार लोग सवार थे महिला पुरुष और 2 बच्चे बताया जा रहा है कि मृतक पुरुष का नाम ललित कुमार साहू है जो की ड्राइवरी का काम करता है वह महिला और 2 बच्चो के साथ देर रात राजनांदगांव के पास ढाबे में खाना खाने गया था। वापसी के समय ये हादसा हुआ है और कार पुराने पुल से टकराती हुई नीचे डेढ़ सौ फीट गहरी नदी में जा गिरी जिसकी सूचना लगते ही एसडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई।

दरअसल पूरी घटना रात लगभग 3 बजे के आसपास की बताई जा रही है। एसडीआरएफ की 30 सदस्यीय टीम रेस्क्यू ऑपरेशन करने पहुँची। टीम ने नदी के तेज बहाव में गाड़ी को ढूंढ निकाला। उसके अंदर 4 लोगों के शव फंसे थे फिर क्रेन की मदद से वाहन को बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि देर रात 3 बजे के करीब एक पिकअप वाहन राजनांदगांव से दुर्ग की तरफ आ रही थी उसमें चार लोग सवार थे सभी किसी ढाबे से खाना खाकर लौट रहे थे। अचानक पिकअप का संतुलन बिगड़ा और वो नदी में जा गिरी लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद बुधवार तड़के से ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची है। टीम ने 3 घंटे के रेस्क्यू के बाद टीम ने पिकअप को खोज लिया है इसके बाद उसे रस्सी से बांधकर बाहर निकालने का कार्य किया गया। जैसे ही ट्रैक्टर के जरिए उसे खींचा गया गाड़ी भारी होने से रस्सी टूट गई। इससे पिकअप फिर पानी में चली गई इसके बाद फिर क्रेन को बुलाया गया है। एसडीआरएफ की मोटी रस्सी और लोहे की चेन से गाड़ी को बांधकर फिर से क्रेन की मदद से खींचा गया फिलहाल मृतकों के शव को पोस्टमार्टम में लिया भेजा गया है