ग्राम पंचायतों में नियमित रूप से सचिवालय दिवस का आयोजन करें -कलेक्टर
फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की विस्तृत समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
बीजापुर- कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा ने मंगलवार को कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक लेते हुए आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की, फोटोयुक्त निर्वाचन नामावली का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। दावाआपत्ति के निराकरण समय-सीमा में करने सहित निर्वाचन से संबंधित सभी कार्याे को गंभीरतापूर्वक निर्वहन करने को कहा। वहीं मतदान केन्द्रों में बुनियादि सुविधाओं की जानकारी ली। स्वास्थ्य विभाग के समीक्षा के दौरान मौसमी बीमारियों का समुचित उपचार, जागरूकता कार्यक्रम चलाने, स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करने, डेंगू एवं मलेरिया के प्रकरणों को गंभीरतापूर्वक लेने एवं दवाई छिड़काव कराने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायतों में नियमित रूप से सचिवालय दिवस का आयोजन कर प्रकरणों का निराकरण करने को कहा। आवास निर्माण के कार्यो में गति लाने लोगो से संपर्क करने एवं आवास निर्माण हेतु आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। स्वच्छ भारत मिशन अर्न्तगत व्यक्तिगत शौचालय, सामुदायिक शौचालय, सोख्ता गढ्ढ़े के निर्माण की प्रगति की जानकारी ली। गोधन न्याय योजना अर्न्तगत गोबर खरीदी, वर्मी खाद का उत्पादन एवं विक्रय मे प्रगति लाने के निर्देश दिए। गौठानों एवं चारागाह में चारा हेतु मक्का, सोडान ग्रास, एवं नेपियर घास के रोपण की जानकारी ली, सेन्ट्रल लाईब्रेयरी, ट्रांजिस्ट हास्टल एवं स्टैट बैंक भवन में विद्युतीकरण कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। खरीफ वर्ष 2023-24 हेतु पंजीयन में प्रगति लाने के निर्देश दिए। वहीं धान के फसल की गिरदावरी की स्थिति का जायजा लेते हुऐ त्रुटिरहित एवं शुद्धतापूर्वक गिरदावरी करने हेतु पटवारी एवं आरईओ का संयुक्त बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश देने के लिए सभी एसडीएम एवं तहसीलदार को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर डीएफओ श्री रंगानाथा रामकृष्णा वाय, सीईओ जिला पंचायत रवि कुमार साहू, संयुक्त कलेक्टर पवन कुमार प्रेमी सहित जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारीगण, एसडीएम तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय के सीएमओ उपस्थित थे।