November 22, 2024

कुछ ही देर में शुरू होगा G20 Summit, भारत मंडपम पहुंचेगे PM मोदी

आज पूरी दुनिया की निगाहें भारत पर हैं। भारत G-20 की अध्यक्षता कर रहा है। अपनी G-20 अध्यक्षता के तहत भारत समावेशी विकास, डिजिटल नवाचार, जलवायु परिवर्तन और न्यायसंगत वैश्विक स्वास्थ्य पहुंच जैसे विभिन्न मुद्दों पर ध्यान केंद्रित कर रहा।

सभी वैश्विक नेता 09.30 बजे सुबह भारत मंडपम पहुंचने लगेंगे। पीएम मोदी सुबह 10 बजे वहां पहुंचेगे। पहला सत्र 10.30 बजे शुरू होगा। पहले सत्र का नाम वन अर्थ होगा। बैठरक से पहले सभी नेताओं का फोटो सेशन होगा। जी-20 समिट में वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।