टीएस सिंहदेव से एंटी रहने वाले इन विधायकों की कट सकती है टिकट.. आवेदन पर हो गया खेला
बलरामपुर। बलरामपुर जिले के दोनों विधानसभा सीट सामरी और रामानुजगंज में सत्ता और संगठन के बीच जिस तरह से विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई है, अब वह सबके सामने आ गई है। हाल ही में प्रोटोकॉल के तहत आवेदन भरने के बाद भी दोनों में से किसी विधायक का नाम टिकट के लिए ना तो ब्लॉक स्तर पर और न ही जिला अध्यक्ष ने प्रदेश स्तर पर भेजा है, जिससे सियासी घमासान मच गया है। इस पूरे मामले में कांग्रेस जिलाध्यक्ष की भी अपनी दलील है।
सामरी से कांग्रेस के विधायक हैं चिंतामणि महाराज, वही रामानुजगंज से कांग्रेस के विधायक हैं बृहस्पत सिंह, दोनों विधायकों के ऊपर कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने भी मंच से अपनी भड़ास निकाली थी और संगठन से इनकी लड़ाई सालों पुरानी है। साल 2023 की विधानसभा चुनाव के लिए ब्लॉक स्तर पर प्रत्याशियों को अपना आवेदन देना था। दोनों विधायकों ने अपने-अपने स्तर पर अपना आवेदन तो दिया लेकिन जो खबर आ रही है उसके अनुसार इन दोनों में विधायकों में से किसी का नाम टिकट के लिए ऊपर नहीं भेजा गया है।