ग्रामीणों की लंबित मांग को केबिनेट मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने किया पूरा
18.20 करोड़ की लागत से बनेगा कोसरंगी फरहदा खौली मुख्य जिला मार्ग
आंरग/ 09 सितंबर 2023/ आरंग विधानसभा क्षेत्र के कोसरंगी, फरहदा खौली सहित आस-पास के ग्रामीणों तथा स्थानीय जनप्रतिनिधयों के द्वारा क्षेत्रीय विधायक व नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया से जनसंपर्क के दौरान चौड़ी पक्की सड़क निर्माण की गई थी। जिस पर मंत्री डॉ. डहरिया के अनुशंसा एवं प्रयासों से लोक निर्माण विभाग के द्वारा पक्की सड़क निर्माण हेतु 18 करोड़ 20 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है। जिससे आने वाले समय में ग्रामीणों को आवगमन की बेहतर सुविधा प्राप्त हो सकेगी। उक्त निर्माण कार्य की स्वीकृति मिलने पर जनपद अध्यक्ष खिलेश्वर देवांगन, उपाध्यक्ष हेमलता डुमेन्द्र साहू, कोमल सिंह साहू अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस आरंग, केशरी मोहन साहू जिला पंचायत सदस्य व अध्यक्ष महिला कांग्रेस रायपुर ग्रामीण, प्रीति चन्द्रशेखर साहू जनपद सदस्य, रामेश्वर हिरेन्द्र साहू सरपंच कोसरंगी, चमेली धनाजीक चन्द्राकर सरपंच खौली, चन्द्रप्रकाश चन्द्राकर जोन अध्यक्ष, हरि बंजारे जोन प्रभारी, धन्ना साहू साहू जोन अध्यक्ष कोसरंगी, रामेश्वर धीवर सोसायटी अध्यक्ष, सत्तू बंजारे, केशव साहू सोसायटी अध्यक्ष, राजकुमार दास, हिरेश चन्द्रकार, भरत लाल चन्द्राकर सोसायटी अध्यक्ष सहित आस पास के ग्रामीणों ने हर्ष के साथ मंत्री डॉ. डहरिया के प्रति आभार व्यक्त किये हैं।