एससी/ एसटी छात्र छात्राओं के काम्पिटिशन इग्जाम के लिए निशुल्क कोचिंग उदघाटन
भिलाई स्थित इस लघु भारत के नाम से विख्यात भिलाई बहुआयामी क्षेत्र में छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के क्षेत्र में वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए सामाजिक उत्तर दायित्व के तहत एससी/ एसटी वर्गों के उत्थान व विकास के लिए शिक्षा के क्षेत्र में निशुल्क कोचिंग की परिकल्पना करते हुए दिनाँक 09/09/2023 को दिन शनिवार को भिलाई इस्पात संयंत्र एससी/ एसटी इम्प एसोसिएशन भिलाई पृ. कृ. मान्यता प्राप्त सस्था के द्वारा रेलवे बैकिंग, व्यापमं जैसे काम्पिटिशन इग्जाम के लिए भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन द्वारा प्रदत डां बाबा साहेब अम्बेडकर भवन सेक्टर 06 एच सी एल कालोनी भिलाई में निशुल्क कोचिंग प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन मुख्य अतिथि मान् महादेव कावरें जी ,विशेष सचिव आवास पर्यावरण व आबकारी विभाग छग शासन द्वारा कियाl
प्रमुख अतिथि के रूप में मान् दिलीप वासनिकर आयुक्त राज्य जांच आयोग छग शासन।
विशिष्ट अतिथि मान् विश्वास मेश्राम, पूर्व एडिशनल कलेक्टर छगं. ,मान् कमल टडनं जी महाप्रबंधक भिलाई इस्पात संयंत्र. महामन्त्री (एइएफ) भिलाई,मान् कमल कान्त काण्डे, चेयरमेन अपेक्स बैंक एवम् उपाध्यक्ष डॉ अम्बेडकर वेलफेयर सोसायटी छगं, मान् सारग हुमने उपाध्यक्ष अम्बेडकर वेलफेयर सोसायटी छग, मान् ध्रुव कुमार सोनी महामन्त्री सर्व अनुसुचित जाति समाज छगं, मान् पी. के. ठाकुर महाप्रबंधक भिलाई इस्पात संयंत्र, मान् अशोक ढावलें जी समाज सेवी छग , श्री अनील खोबरागडे प्रदेश अध्यक्ष बौद्ध समाज सहित सम्मानित मंचस्त अतिथि के उपस्थिति में किया गया।
कायर्क्रम प्रारंभ परम श्रधेय डॉ बाबाअंबेडकर छाया चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर प्रारंभ हुआ व पदाधिकारी कार्यकारिणी सदस्य ने मंचस्थ अतिथि का स्वागत कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया मान् मुख्य अतिथि महादेव कावरें जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज की अहम आवश्यक है किछात्र-छात्राओं के उनके सर्वांगीण विकास एवम आगामी भविष्य लिए ऐसी शिक्षा का होना आवश्यक जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं के लिए निशुल्क शिक्षा का होना बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान होगा जिसमें भिलाई इस्पात संयंत्र एससी एसटी एम्पलाइज एसोसिएशन का यह कदम मिल का पत्थर साबित होगा जिसमें एससी एसटी वर्ग के छात्र-छात्राओं शिक्षा निशुल्क शिक्षा के माध्यम से रेलवे बैंकिंग व्यापम जैसे कंपटीशन एग्जाम की तैयारी सरलतापूर्वक पुर्ण कर अपना भविष्य का निर्माण कर सकते हैं।
प्रमुख तिथि मान् दिलीप वासनिकर जी जाचं आयोग छग नेअपने विचार रखते हुए कहा कि निशुल्क शिक्षा भिलाई इस्पात संयंत्र एससी एसटी इम्प एसोसिएशन द्वारा निशुल्क कोचिंग के माध्यम से प्रत्येक छात्र छात्राओं के लिए विकास के द्वार खोलेगा, यह एक सराहनीय कदम है इससे पुरा एससी एसटी वर्ग का समाज गौरान्वित होगा व भविष्य निर्माण करेगा.
सभा की अध्यक्षता करते हुए मान् सुनिल रामटेके ने कहा कि एससी एसटी छात्र छात्राओं के लिए क्षिक्षा के क्षेत्र में पूर्व तह परिकल्पना थी कि आज हम इस कार्य करने में डां बाबा साहेब अम्बेडकर के बताये हुए मार्ग पर चलकर क्षिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने का प्रयास कर रहे हैं.
उपस्थिति मंचस्त सभी विशिष्ट अतिथि एवम अतिथि ने भी शिक्षा के क्षेत्र में अपने अपने विचार रखें।
इस कार्यक्रम में प्रमुख तह भिलाई इस्पात संयंत्र एसी एसटी इम्प एसोसिएशन के कर्मचारी अधिकारी सहित हजारों की सख्यां में उपस्थिति थे, साथ ही बड़ी संख्या में विशेष कर डॉ अम्बेडकर शिक्षा मित्र सोसाइटी भिलाई, डॉ अम्बेडकर इम्पा. एसोसिएशन भिलाई, रविदास समाज परिवार सघं भिलाई, मेहर समाज भिलाई, सतनामी समाज, आदीवासी समाज, वेलफेयर कौन्सिल गौड़ समाज भिलाई, सहित भिलाई दुर्ग के अधिकांश सस्था प्रमुख सहित उपस्थिति थे। इस निशुल्क कोचिंग के लिए सेवाएं देने मान् जितेन्द्र रात्रे जी एन. आइटी. डाक्टरेट उपाधि रायपुर, प्रविण नेताम, डॉक्टरेट उपाधि प्राप्त, एवम्ं हिमाषु मडावीं हेमचद विश्व विधालय के प्रमुख सेवाएं समय समय देगें. इनके सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रमुख अतिथि मान् महादेव कावरें जी ने गुलदस्ता देकर सम्मान किया।
जो बच्चे नि: शुल्क कोचिंग क्लास में भाग लिया उनमें सर्व श्री विजयता पाटिल, धारणी, दुर्गेश गंनवारे, सीमा नाग, दीपिका गावरे, डीलेश्वरी, मुकेश मरकाम, जगदीश पासवान, विमल कुमार नाग, लवनिका, भीमलाल नाग, सीनहल नायक, रवि रामटेके, आस्था रामटेके, गीतिका रामटेके, राकेश कुमार, चंद्रकांता, बीना, रंजनी मेश्राम, भूषण कुमार इन्ही बच्चों को अतिथिगणों द्वारा संविधान की किताब दिया गया।
कार्यक्रम का सचालनं भिलाई इस्पात संयंत्र एससी एसटी एसटी इम्प एसोसिएशन उपाध्यक्ष आनंद रामटेके एवम आभार प्रकट एसोसिएशन के जोनल सेक्रेटरी सतोषं ठाकुर ने किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप एसोसिएशन सहित विभिन्न सामाजिक सस्था के साथ एसोसिएशन अध्यक्ष सुनिल रामटेके उपाध्यक्ष आनदं रामटेके किशोर कन्नौजे महासचिव मथिरराम खिलेन्द, जोनल सेक्रेटरी सतोषं ठाकुर, शोभराय ठाकुर, दिनानाथ प्रसाद, अरविंद रामटेके, कार्यकारी सदस्य रामकेश अरुण वैध, श्रीनिवास , गंगाप्रसाद राय, रविदास युवा समाज से बाला कोलते, अधिवक्ता अनील कामले जी,OBC समाज से प्रमोद गजपाल जी, परीसंघ से नरेंद्र खोबरागडे, डुंडेरा सतनामी समाज के अध्यक्ष श्री केशव महिपाल जी, राष्ट्रीय भारती स्कूल डूंडेरा के प्राचार्य श्री मौर्या सर, राजनादगांव से श्रीमति प्रतीमा वासनिक जी, महिला बौद्ध समाजिक कार्यकर्ता श्री मति हर्षिला रंगारी, आशा जुल्मे, स्नेहा मेश्राम, संगीता पटेल सहित डॉ अम्बेडकर शिक्षा मित्र सोसाइटी भिलाई से सजय मेश्राम जी, रविदास परिवार सघं अजय गौतम जी, जितेंद्र यादव जी, पटवारी सघं अध्यक्ष राजेश वजारी जी, वेलफेयर कौन्सिल गौड़ समाज अध्यक्ष रघुवर गौड़, महामन्त्री अविनाश रजनं जी, आदीवासी गौड़ समाज हेमंत नेताम जी, भागीरथी मडावीं जी रामनगर भिलाई हेमंत ध्रुव जी सहित उपस्थिति थे।