November 23, 2024

UP में High Court सहित कई जिला अदालतों में हड़ताल, दो दिन न्याय नहीं, सिर्फ ‘तारीख मिलेगी’

उत्तर प्रदेश में आज और कल प्रयागराज स्थित इलाहाबाद हाईकोर्ट में न्यायिक कामकाज ठप रहेगा. सिर्फ हाईकोर्ट ही नहीं राज्य की कई अन्य जिला अदालतों में भी दो दिन काम नहीं होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि वकीलों ने आज यानी सोमवार 11 सितंबर और मंगलवार 12 सितंबर को हड़ताल की घोषणा की है. यह हड़ताल हाल ही में हापुड़(Hapur) में हुए लाठीचार्ज के विरोध में बुलाई गई है.

29 अगस्त को हापुड़ में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज में कई वकीलों को गंभीर चोटें आई थीं. इस लाठीचार्ज के बाद से ही वकील लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों के साथ ही हापुड़ के डीएम और एसपी को हटाने की भी मांग कर रहे हैं. इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने सोमवार को हड़ताल पर रहने का फैसला किया है.

वकीलों की शिकायत के बाद 51 नामजद और करीब 100 अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ही मामले में स्वत: संज्ञान लिया था और पुलिस को FIR दर्ज करने का आदेश दिया था. हाईकोर्ट ने लाठीचार्ज मामले में 6 सदस्यीय एक ज्यूडिशियल कमेटी का भी गठन किया है.

वकीलों का कहना है कि वह दो दिन तक हड़ताल पर रहेंगे और कल यानी मंगलवार 12 सितंबर की शाम एक बैठक करेंगे. इस बैठक में ही फैसला लिया जाएगा कि इस आंदोलन को आगे कैसे बढ़ाया जाए.

You may have missed