May 1, 2025

जी 20 के तहत आकाशवाणी द्वारा भिलाई में स्वर धारा का आयोजन

IMG-20230911-WA0218



आकाशवाणी रायपुर द्वारा विगत दिनों 8 सितंबर, 2023 को भिलाई स्थिति महात्मा गांधी कला मंदिर, इंदिरा प्रेस, सिविक सेंटर में सुगम संगीत संध्या ‘स्वर धारा’ का आयोजन किया गया। भिलाई इस्पात संयंत्र के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में आकाशवाणी के उच्च ग्रेड के कलाकारों ने अपनी अपनी प्रस्तुति दी।
परंपरागत रुप से दीप प्रज्वलित करके समारोह का संध्या 7.00 बजे उद्घाटन किया गया और अतिथि कलाकारों का सम्मान किया गया। सर्वप्रथम आकाशवाणी के ए ग्रेड के कलाकार प्रभंजय चतुर्वेदी की गणेश वंदना से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। तत्पश्चात प्रभंजय ने और भी भजनों की प्रस्तुती दी। इसके उपरांत पंडित अश्वनी वर्मा जी ने पारंपरिक गजलों से श्रोताओं को बांधे रखा। भोपाल से आई प्राची कोकंनठानकर ने अपनी मधुर आवाज से भजन और गीतों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का समापन साधना राहटगांवकर की एक से बढ़कर एक रवायती गजलों से हुआ।

इस प्रतिष्ठित आयोजन में भिलाई इस्पात संयंत्र के महाप्रबंधक एस रामाराजू, अशोक सिंह, दीपंकर रॉय सहित प्रशांत तिवारी सहित अनेक अधिकारी और इस्पात बिरादरी के सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन और संयोजन आकाशवाणी, रायपुर के सदस्यों द्वारा किया गया। देर रात्रि तक चले इस कार्यक्रम का इस्पात बिरादरी के संगीत प्रेमी दर्शकों ने आनंद उठाया।