November 20, 2024

शासकीय गुंडाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोंडागांव में रामानुजन मैथमेटिकल समिति का गठन किया गया।

कोंडागांव शासकीय गुंडाधुर महाविद्यालय में इस कार्यक्रम में प्राचार्य डा चेतन राम पटेल के मार्गदर्शन में गणित विभाग अध्यक्ष शशि भूषण कन्नौजे सर द्वारा बी एस सी एवम एम एस सी के विद्यार्थियों को संबोधित किया गया। उन्होंने रामानुजन जी के जीवन से संबंधित घटनाओं का परिचय दिया। कन्नौजे सर द्वारा व्यवहारिक जीवन में गणित के महत्व को बतलाया गया। रामानुजन के योगदान को बताया गया और महाविद्यालय परिसर में गणित से संबंधित कार्यक्रम आयोजित करने संबंधित मार्गदर्शन प्रदान किया।
इस कार्यक्रम का संचालन अतिथि प्राध्यापक सुश्री झामेश्वरी साहू द्वारा मंच संचालन किया गया और अतिथि सहायक प्राध्यापक पुष्पेंद्र डडसेना ने विद्यार्थियों रामानुजन जी के आदर्शों को जीवन में उतारते हुए आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी। अतिथि सहायक प्राध्यापक सुश्री भावना मन हरे ने विद्यार्थियों को उद्बोधित करते हुए कहा की हर छात्र-छात्राओं में कुछ ना कुछ क्षमताएं होती है बस उन्हें खोजने की जरूरत है और अपनी रुचि के अनुसार आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी।
गणित विभाग द्वारा रामानुज समिति के गठन कार्यक्रम में पदाधिकारी द्वारा शपथ ग्रहण किया गया जिसमें अध्यक्ष प्रियंका गुप्ता उपाध्यक्ष लिलेंद्र यादव सचिव सूर्य जांगड़े सह सचिव लतिका पटेल कोषाध्यक्ष प्रिया शर्मा सम्मिलित हुए।

You may have missed