November 20, 2024

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को छत्तीसगढ़ सरकार की बड़ी सौगात….

रायपुर।प्रदेश की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ी सौगात दी है। इनकी सेवानिवृत्ति की आयु 62 साल से बढ़ाकर 65 साल कर दी गई है।
 और  50 प्रतिशत रिक्त पदों पर आंगनबाड़ी सहायिकाओं की भर्ती की जाएगी। भर्ती के लिए सहायिकाओं के 10 साल के अनुभव को कम कर 5 साल किया गया है।
महिला एवं बाल विकास विभाग ने आदेश किया जरी आपको बता दें कि महिलाओं तथा बच्चों के पोषण एवं टीकाकरण के लिए छत्तीसगढ़ में 46 हजार से अधिक आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित हैं।
cm भूपेश बघेल ने इस साल प्रस्तुत 2023-24 के बजट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की मांगों को पूरा करते हुए उनके मानदेय में बढ़ोत्तरी की घोषणा की थी।
जारी आदेश के अनुपालन में 01 अप्रैल 2023 से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को बढ़ा हुआ मानदेय दिया जा रहा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मासिक मानदेय की राशि 6 हजार 500 रूपए प्रति माह से बढ़ाकर 10 हजार रूपए दी जा रही है।
इसी तरह आंगनबाड़ी सहायिकाओं का मानदेय 3 हजार 250 रूपए से बढ़ाकर 5 हजार और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 4 हजार 500 रूपए से बढ़ाकर 7 हजार 500 रूपए प्रति माह कर दिया गया है।
प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की मृत्यु पर अनुग्रह राशि और सेवानिवृत्ति पर एक मुश्त भुगतान का प्रावधान किया गया है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की मृत्यु पर अनुग्रह राशि में वृद्धि करते हुए वर्तमान में 50 हजार रूपये प्रदान किया जा रहा है। इसी तरह सेवानिवृित्त पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 50 हजार रूपये तथा सहायिकाओं को 25 हजार रूपये भुगतान का प्रावधान है।