November 20, 2024

रायपुर के 4 बड़े अस्पताल हाई अलर्ट पर…जाने मामला

18 और 19 सितंबर को रायपुर में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारिया पूरी है। सम्मेलन में आने वाले देश-विदेश के मेहमानों की स्वास्थ का ख्याल रखने के लिए डाक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की 5 टीमें बनाई गई है ,स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 2 शासकीय और 2 निजी अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखा है
शासकीय स्वास्थ्य संस्थानों में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान और आंबेडकर अस्पताल तथा निजी में रामकृष्ण केयर और बालको को शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य संस्थानों को बेड रिजर्व रखने के निर्देश दिए गए हैं।
मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी ने आदेश जारी कर डाक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की 17 से 19 सितंबर तक डयूटी निर्धारित कर दी है। सीएमएचओ की ओर से डाक्टर और कर्मचारियों को किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचने के निर्देश दिए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग की पांच में से तीन टीमें होटल मेफेयर लेक रिसार्ट में तैनात रहेगी। इसमें डाक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ के 21 सदस्य शामिल हैं। एक टीम की डयूटी 18 सितंबर को पुरखौती मुक्तांगन लगाई गई है।
जंगल सफारी में 19 सितंबर को टीम तैनात रहेगी। सीएमएचओ के जारी आदेश के अनुसार, दोपहर दो बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक टीमें तैनात रहेगी।
होटल मेफयर में तीनों दिन सुबह आठ से रात आठ बजे तक टीमें तैनात रहेगी। होटल, पुरखौती मुक्तांगन और जंगल सफारी में करीब दस एंबुलेंस तैनात रहेगी।
राज्य महामारी नियंत्रक डा. सुभाष मिश्रा ने बताया कि जी-20 को लेकर सीएमएचओ के साथ शुक्रवार को बैठक हुई। किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए अस्पतालों को रिजर्व किए गए हैं।
यह तैयारी प्राथमिकता के आधार पर की गई है, हालांकि किसी भी प्रकार की जरूरत पड़ने पर पूरे अस्पताल को भी अलर्ट पर रखा गया है।