गगनराज फाउण्डेशन के स्थापना दिवस पर विजय बघेल जी गगनराज फाउण्डेशन के 6 वाॅ स्थापना दिवस समारो
बैकुंठ धाम केम्प 2 भिलाई में 17 सितंबर को विश्वकर्मा भगवान की प्रतिमा की पूजा अर्चना कर किया गया उक्त
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ,विजय बघेल ,सांसद दुर्ग लोकसभा अध्यक्षता ,बृजेश बिचपुरिया ,जिला अध्यक्ष भाजपा भिलाई ,इंद्रजीत सिंह छोटु , सांसद ,विजय बघेल ,जी के हाथों शिक्षक शिक्षिकाओं को संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया अध्यक्ष ,राकेश शर्मा ,ने कहा कि हमने छात्रों के उज्जवल भविष्य के बारे में सोचा जैसे कि हमारा आधा क्षेत्र पिछड़ा क्षेत्र है सिर्फ उन बच्चों के लिए परिवार का समर्थन करना चाहता था जो आर्थिक रूप से कमजोर हो जिन्हें अच्छा ट्यूशन और अच्छी कोचिंग क्लास नहीं मिलता है उन्हे भविष्य में सफल होने के लिए मुफ्त शिक्षा देना के साथ हमने वर्षों बाद इन बच्चों का स्तर उन बच्चों के स्तर के बाराबर लाना चाहता हूं जो आर्थिक रूप से सक्षम है गगनराज फाउण्डेशन की स्थापना 17 सितंबर 2017 में की गई प्रारंभ में 9 लोगो के साथ इस फाउण्डेशन की नींव रखी गई जिसमें 30 बच्चों के पढ़ने के लिए व्यवस्था की गई थी आज की स्थिति में 400 बच्चे अध्ययन कर रहे हैं जिनमें कक्षा 4 से 12 वी तक के बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान की ज रही है आने वाले समय में पुरे छत्तीसगढ़ में गरीब बच्चों तथा पिछड़े वर्ग के समाज के उत्थान के लिए यह फाउण्डेशन कार्य करेंगी और गरीब से गरीब बच्चों का सपना पूरा करेगी उनकी शिक्षा के लिए वह सारी सुविधाएं देंगे जो उनके माता-पिता पैसों के आभाव में अपने बच्चों को शिक्षा नहीं दे पाते हैं फाउण्डेशन का उद्देश्य है कि ऐसे बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ उनके सपनों को भी पूरा करने के काबिल बनाना बच्चों का व्यक्तित्व विकास/स्वस्थ्य परिक्षण/स्पोकन इंग्लिश/कम्प्यूटर शिक्षण/बच्चों का बौद्धिक विकास/ शैक्षणिक पर्यटन/पर विशेष ध्यान दिया जाता है एक और हमारी शाखा श्रमिक क्षेत्र बाम्बे आवास में प्रारंभ की गई जहां मजदूर वर्ग जिसमें श्रमिकों के बच्चों को पढ़ाया जा सकें शिक्षा के आभाव में शिक्षा से कोई भी वांक्षित न रहे ,राकेश शर्मा ,अध्यक्ष ,जे हेमंत, उपाध्यक्ष ,सपन सुराल ,रमाकांत ठाकुर, सचिव श्रीमती ,ज्योति शर्मा ,कोषाध्यक्ष ,जे सुरेश बाबू ,सहसचिव ,संतोष सोनी ,मनोज कुर्रे ,अशोक गोस्वामी, अमित कुमार ,शेषनाग गुप्ता, विनय भगत ,देवाशिप ,विनोद शर्मा ,विंदेश्वरी प्रसाद शर्मा ,रोहन गोटेकर ,राजा घृतलहरे ,विजय कुमार गुप्ता ,अनिता गुप्ता ,प्रियंका पटेल ,शैलेष प्रकाश ,पूजा साहू, सुरज शर्मा ,लता साव ,हेमलता साहू ,आरती साव ,नंदिनी साव ,नन्दे शास्त्री ,रिया साव ,भावना देवांगन ,लोकेश घतलहरे ,चंदन सिंह ,सहित सैंकड़ों पालक गण क्षेत्र वासी अत्यधिक संख्या में उपस्थित रहे